Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से फेमस शेफाली जरीवाला का महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. शुक्रवार को उनके अचानक निधन की खबर से फैंस शॉक्ड रह गए और कई लोग अभी भी इस दिल दहला देने वाली खबर को एक्सेप्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. शेफाली को अस्पताल में मृत घोषित किया गया. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक  शेफाली को शुक्रवार रात उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए थे. कहा जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है लेकिन उनकी मौत की वजह ऑफिशियली अभी तक सामने नहीं आई है. इन सबके बीच एक्ट्रसे की लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शेफाली की आखिरी पोस्ट हो रही है वायरलअपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में शेफाली डीप नेकलाइन, फुल स्लीव्स और वर्टिकल शिमर डिटेल्स के साथ फ्लेयर्ड बॉटम्स आउटफिट में नजर आ रही हैं. स्टूडियो की शाइनी लाइट्स के नीचे आत्मविश्वास से पोज देती शेफाली बेहद खूबसूरत और दमदार लग रही हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "ब्लिंग इट ऑन बेबी," ये शब्द अब उनके फैंस को अंदर तक झकझोर रहे हैं.

 

शेफाली जरीवाला की मौत पर शोक जता रहे फैंसशेफाली की ये आखिरी पोस्ट अब वायरल हो गई है, जिसके कमेंट बॉक्स में फैंस अब एक्ट्रेस की मौत के बाद शोक जताते हुए मैसेज कर रहे हैं. कई ने लिखा,  "क्या किसी को इसका कारण पता है? मुझे लगता है कि यह एक शरारत है और काश ऐसा होता! वह बहुत अच्छी थी!" एक अन्य ने लिखा, "ओएमजी विश्वास नहीं कर सकता, रेस्ट इन पीस भगवान को नमस्ते कहो और उन्हें नीचे आने के लिए कहो, ये सही नहीं है जो यहां चल रहा है." एक और ने लिखा, "मैं इस खबर को डायजेस्ट नहीं पा रहा हूं, मैं आपको बहुत पसंद करता हूं..." जबकि अन्य ने बस इतना कहा, "विश्वास नहीं हो रहा."

कांटा लगा' फेम शेफाली ने सालों बाद 'बिग बॉस 13' से सुर्खियों में लौटी थीं. जहां फैंस को उनका एक और निजी पक्ष देखने को मिला था. 2014 में शेफाली ने अभिनेता पराग त्यागी से शादी की थी. तब से, वह काफी हद तक लाइमलाइट से दूर रहीं, हालांकि वह एंटरटेनमेंट की दुनिया में कभी-कभार दिखाई देती रहीं।

ये भी पढ़ें:-मुरझाया चेहरा, भीगी पलकें और कांपते हाथ, Shefali Jariwala के निधन के बाद अस्पताल के बाहर दुखों में डूबे पति पराग त्यागी