Sheeba On Salman Khan Dating Life: बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी सलमान खान ने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग, हैंडसम लुक और चुलबुले वन-लाइनर्स से फैंस का दिल जीता है. हालांकि, अभिनेता की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है. खासतौर पर उनकी डेटिंग लाइफ हमेशा चर्चा में रही है.ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, सोमी अली और संगीता बिजलानी जैसी कई एक्ट्रेसेस के साथ उनके रिश्ते रहे हैं. अब, सलमान की को-स्टार शीबा आकाशदीप ने सुपरस्टार की की डेटिंग लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें शेयर की हैं.
कैसे इंसान हैं सलमान खान? शीबा ने सलमान खान के साथ 1992 की फिल्म सूर्यवंशी में काम किया था. शीबा ने स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान किस तरह के इंसान हैं. उन्होंने कहा, "वह बिल्कुल मेरे जैसे ही थे. जब हमने साथ काम किया, तो वह काफी नये थे और मैं भी काफी नई थी. वह अच्छे, दयालु, मेहमाननवाज़ थे क्योंकि वह फ़िल्मी बैकग्राउंड से थे और मैं नहीं थी और मैं शहर में अकेली थी. वह प्रोटेक्टिव और प्यार करने वाले इंसान हैं और वह एक अमेजिंग को-एक्टर हैं."
सेट पर आती थी सलमान खान की गर्लफ्रेंडवह कुछ समय के लिए सलमान की अच्छी दोस्त बन गई थी और उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसा दौर देखा है जब वह संगीता बिजलानी को डेट कर रहे थे. इस पर शीबा ने हां कहा. आगे जब पूछा गया कि प्यार में होने पर सलमान कैसे थे, तो उन्होंने कहा, "किसी भी नॉर्मल लड़के की तरह जो प्यार में था और वह सेट पर होता था. उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें देखने आती थी. जब मैं जाती थी तो वह घर पर होती थी. एक नॉर्मल लड़के की तरह जो अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करता है. हम सभी इन फेज से गुज़रते हैं. हम अपनी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड से प्यार करते हैं. कोई बड़ी बात नहीं है."
शीबा से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसा देखा है जब संगीता और सलमान के बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रही थीं. इस पर उन्होंने कहा, "मैं लोगों की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देती. कुछ चीजें प्राइवेट ही रखी जानी चाहिए."बता दें कि 'मैंने प्यार किया' के एक्टर संगीता से शादी करने वाले थे. हालांकि, उनकी दूसरी गर्लफ्रेंड सोमी अली ने खुलासा किया कि संगीता ने सलमान को उनके अपार्टमेंट में उनके साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था, इसलिए उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया.
ये भी पढ़ें:-क्यों हुआ धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक? असल वजह अब आई सामने!