Shatrughan Sinha-Reena Roy Break Up: शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय का लव अफेयर खूब चर्चा में रहा था. हालांकि दोनों का ये प्यार परवान तो चढ़ा, लेकिन मंजिल तक पहुंच नहीं पाया. कहते हैं कि फिल्म 'हथकड़ी' में काम करने के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के बीच दूरियां आ गई थीं. इस फिल्म में रीना रॉय के अलावा पूनम भी मुख्य रोल में थीं. ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय से ज्यादा पूनम को तवज्जो देने लगे थे. जब रीना को अहसाह हुआ कि शत्रुघ्न पूनम की तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं, तो उन्होंने एक्टर को उनसे दूर रहने की वार्निंग भी दी. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 


सेट पर बढ़ गया था तनाव 
फिल्म 'हथकड़ी' के सेट पर इस लव तिकड़ी को लेकर तनाव बहुत बढ़ गया था. एक दिन रीना ने गुस्से में शत्रुघ्न सिन्हा से कहा कि वे आज के बाद कभी पूनम के साथ काम नहीं करेंगे. इस बात की भनक फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी को भी लग गई थी. पहलाज शत्रुघ्न के करीबी दोस्त थे, लेकिन इस बार वे रीना रॉय के सपोर्ट में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहलाज दोनों को फिल्म 'आंधी तूफान' में साथ कास्ट करना चाहते थे, लेकिन हुआ इसका उल्टा.


रीना ने दिया अल्टीमेटम 
पहलाज निहलानी अपनी इस फिल्म का ऑफर लेकर रीना रॉय के पास पहुंचे. जब वे उनसे फिल्म के बारे में बात करने लगे तो एक्ट्रेस ने कहा, "अपने दोस्त से पहले बात करो. मैंने मन बना लिया है. अगर वो मुझसे शादी नहीं करेंगे तो मैं आने वाले 8 दिनों में किसी और से शादी कर लूंगी. अगर वो जवाब देंगे तभी मैं आपकी फिल्म में काम करूंगी". रीना रॉय का यह जवाब भी दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं करा सका और दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए. इसके बाद आखिरकार शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली. वे फिल्म 'आंधी तूफान' में नजर भी आए, लेकिन इसमें उनके साथ रीना रॉय नहीं थीं. 


ये भी पढ़ें:


इस वजह से कार की डिक्की में छुप गई थीं जान्हवी कपूर, एक्ट्रेस बोलीं- वो बाइक पर मेरा पीछा कर रहे थे...