Shatrughan Sinha On Son Skipping Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इस साल जून में शादी के बंधन में बंधे. इस जोड़ी की इंटर रिलीजन शादी काफी विवादों में भी रही. कहा गया कि सिन्हा फैमिली सोनाक्षी और जहीर की शादी से खुश नहीं थी. हालांकि जहां शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम अपनी बेटी की शादी का जश्न मनाते दिखे, वहीं एक्ट्रेस के जुड़वां भाई लव और कुश इस समारोह से नदारद रहे. वहीं हाल ही में एक बातचीत में, शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी में अपने बेटों लव और कुश की गैरमौजूदगी पर चुप्पी तोड़ी है.
सोनाक्षी की शादी में भाई लव और कुश क्यों नहीं हुए थे शामिल? दरअसल लेहरन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उनके बेटे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में क्यों शामिल नहीं हुए थे. हालांकि, दिग्गज अभिनेता ने कहा, 'मैं शिकायत नहीं करूंगा. वे केवल मनुष्य हैं. वे शायद अभी भी इतने परिपक्व नहीं हुए हैं. मैं उनका दर्द और भ्रम समझता हूं.' हमेशा एक कल्चरल रिएक्शन होता है. शायद, अगर मैं उनकी उम्र का होता, तो मेरी भी इस पर ऐसी ही प्रतिक्रिया होती. लेकिन, यहीं पर आपकी मैच्योरिटी, सीनियोरिटी और एक्सपीरियंस आते हैं. इसलिए, मेरा रिएक्शन मेरे बेटों जितना एक्स्ट्रीम नहीं था."
बेटी सोनाक्षी की शादी को सपोर्ट करते हैं शत्रुघ्न सिन्हाजब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटी के अंतर-धार्मिक विवाह के समर्थक हैं, तो उन्होंने कहा, “बेशक, मैं अपनी बेटी का समर्थन करूंगा। मेरे पास ऐसा न करने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने समझाया, “यह उनकी लाइफ और उनकी शादी है. उन्हें जीवन जीना है. अगर वे एक-दूसरे के बारे में श्योर हैं, तो हम इसके खिलाफ होने वाले कौन होते हैं? पेरेंट्स और एक पिता के रूप में, उसका समर्थन करना मेरा कर्तव्य था."
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''मैं हमेशा उनके साथ रहा हूं और आगे भी रहूंगा. हम महिला सशक्तिकरण के बारे में इतनी बातें करते हैं, फिर उनके लिए अपना साथी चुनना कैसे गलत है? ऐसा नहीं कि उसने कोई गैरकानूनी काम किया हो. वह मैच्योर है." उन्होंने आगे कहा, "मैं उसकी शादी की पार्टियों को एंजॉय कर रहा था. लोगों से मिलकर और उनका अभिवादन करके मुझे बहुत खुशी हुई. वे (सोनाक्षी और जहीर) एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहे थे. एक अद्भुत माहौल था."
सोनाक्षी-जहीर ने की थी 23 जून को शादीबता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को अभिनेत्री के मुंबई स्थित घर पर एक इंटिमेट फंक्शन में रजिस्टर्ड शादी के बाद एक स्टार-स्टडेड रिसेप्शन होस्ट किया था. कपल के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान, हुमा कुरेशी, रेखा और काजोल जैसे बॉलीवुड आइकन शामिल हुए थे.