Sharvari Wagh Troll for Outfit: बॉलीवुड की गॉर्जियस और न्यूकमर एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनकी हर तस्वीर को फैंस काफी लाइक करते हैं और कमेंट भी करते हैं. लेकिन इस बार शरवरी अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल हो रही है और लोग उनकी तुलना सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद से कर रहे हैं.


अवॉर्ड्स नाइट में बेहद ग्लैमरस अवतार में पहुंची शरवरी वाघ
दरअसल ग्राजिया यंग फैशन अवॉर्ड्स 2022 (Grazia Young Fashion Awards 2022) में एक्ट्रेस शरवरी वाघ बेहद ग्लैमरस अवतार में पहुंची थी. 'बंटी और बबली 2' एक्सट्रेस ने अपने हाई-स्लिट बैकलेस ब्लैक ड्रेस से सबको चौंका दिया. उनके रिविलिंग आउटफिट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रेह हैं और लोग उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं.


 






सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही शरवरी वाघ
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शरवरी वाघ के आउटफिट को ट्रोल करते हुए लिखा, “ उर्फी को कॉपी कर रही हैं सब... फैशन डिजाइनर हो गई लड़की.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ ये कौन सी ड्रेस है भाई.” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ उर्फी तो यूंही बदनाम है बेचारी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत सारी उर्फियां.”






 




शरवरी वाघ वर्कफ्रंट
बता दें कि ने शरवरी वाघ ने 2020 में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में को-एक्टर सनी कौशल के साथ एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने 2021 में यशराज फिल्म की ‘बंटी और बबली 2’ में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. जल्द ही एक्ट्रेस ‘महाराजा’ में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें:-Sunny Leone Video: अब भगवा ड्रेस में सनी लियोनी ने लगाई पानी में आग, इंस्टा पर पोस्ट किया ऐसा वीडियो