Sharmila Tagore On BCCI Retiring Pataudi Trophy: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी एक दिग्गज क्रिकेटर थे. टाइगर के नाम से जाने जाने वाले पटौदी की शान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम की ट्रॉफी तक शुरू की गई थी. जिसे अब बीसीसीआई रिटायर करना चाहती है और इसपर उनकी बीवी शर्मिला टैगोर का रिएक्शन सामने आया है.

'पटौदी ट्रॉफी' की शुरुआत 1932 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पहली टेस्ट सीरीज की याद में 2007 में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस ट्रॉफी को रिटायर करने के बारे में सोच रहे हैं. ऐसे में लगता है कि शर्मिला टैगोर को ये बात कुछ खास पसंद नहीं आई है.

'अगर बीसीसीआई टाइगर की विरासत को याद रखना...'हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने खुलासा किया कि उन्हें ईसीबी की तरफ से एक लेटर आया है. इसमें कहा गया है कि वे पटौदी ट्रॉफी को रिटायर कर रहे हैं. शर्मिला ने कहा, 'मैंने उनसे कुछ नहीं सुना है, लेकिन ईसीबी ने सैफ को एक लेटर भेजा है कि वे ट्रॉफी को रिटायर कर रहे हैं. अगर बीसीसीआई टाइगर की विरासत को याद रखना चाहता है या नहीं, तो यह उन्हें तय करना है.'

सालों की डेटिंग के बाद हुई थी शर्मिला-पटौदी की शादीबता दें कि शर्मिला टैगोर मे 27 दिसंबर, 1968 को मंसूर अली खान से शादी की थी. उनकी शाही शादी से पहले दोनों ने काफी सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. शादी के बाद उनके तीन बच्चे सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान हैं. सैफ और सोहा फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं जबकि सबा शोबिज से दूर रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Sikandar Box Office Collection Day 4: सौ करोड़ क्लब में एंट्री लेकर भी रेंग रही 'सिकंदर', बुधवार को हुआ और भी बुरा हाल