Sharmila Tagore Mother In Law: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर की शादी खूब सुर्खियों में रही थी. उन्होंने पटौदी के नवाज मंसूल अली खान से शादी की थी. शर्मिला टैगोर हिंदू थीं और शादी के लिए उन्होंने इस्लाम कबूल किया था. शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की जोड़ी बेस्ट जोड़ियों में से एक थी. दोनों साथ में बहुत ही प्यारे लगते थे. शर्मिला टैगोर जब पहली बार अपनी सास से मिली थीं तो वो बहुत घबरा गई थीं. उन्होंने सवालों की लाइन लगा दी थी. इन सवालों के बारे में खुद शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.

Continues below advertisement

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की शादी से पहले उनके प्यार के खूब चर्चे थे. हर जगह उनकी ही बातें चल रही थीं. जब उनके चर्चे इतने हो रहे थे उनकी होने वाली सास नवाब बेगम साजिदा सुल्तान ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था. पहली मुलाकात में ही उन्होंने सवालों की लड़ी लगा दी थी.

पूछे से ढेर सारे सवालशर्मिला टैगोर ने सिमि ग्रेवाल के चैट शो में अपनी सास से पहली मुलाकात के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वो बहुत घबरा गई थीं. उन्होंने पूछा था कि तुम मेरे बेटे के बारे में क्या सोचती हो? इसके जवाब में शर्मिला ने कहा था- अभी पता नहीं, मैं बस अभी मिली हूं. मुझे मंसूर पसंद हैं और आर तो उन्हें लंबे समय से जानती हो.

Continues below advertisement

बता दें शर्मिला ने शादी के लिए इस्लाम कबूल किया था. जिसके बाद उनका नाम आयशा रखा गया था. शर्मिला टैगोर का ये नाम उनके पति मंसूर अली खान ने ही रखा था. मंसूर अली खान से शादी करने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. उनके घरवालों को एक टेलिग्राम मिला था. जिसमें लिखा था अब गोलियां बोलेंगी.

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान के शादी के बाद तीन बच्चे हुए थे. उनके बच्चों के नाम सबा अली खान, सैफ अली खान और सोहा अली खान हैं. तीनों ही बच्चे अपनी लाइफ में सेटल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 'समाज आपको अधूरेपन का एहसास कराता है', मां ना बन पाने पर छलका शबाना आजमी का दर्द