Sharmila Tagore Daughter Soha Ali Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर ये कहा जाता है कि सेलेब्स के बच्चों को फिल्मों में आने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. लेकिन हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है, लेकिन कई स्टार किड्स ऐसे भी है जिन्हें बॉलीवुड में आने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा है. ऐसा ही एक मामला इस एक्ट्रेस का था, जो कि एक सुपरस्टार की बेटी और एक्टर की बहन हैं. 


फिल्मों के चक्कर में छोड़ी नौकरी


इस एक्ट्रेस ने जब फिल्मों में अपना करियर शुरू किया तो उन्हें भी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा. ये शर्मिला टैगोर और क्रिकेट लीजेंड मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा अली खान हैं. एक्ट्रेस के भाई सैफ भी बेहद सफल एक्टर हैं. इसके बावजूद सोहा ने शुरुआत में फिल्मों से दूर रहने और बैंक में काम करने का ऑप्शन चुना. 






20 साल की उम्र तक सोहा अली खान ने कॉर्पोरेट लाइन में मोटी सैलरी वाली नौकरी की थी. एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि 25 साल की उम्र में उन्हें एक फिल्म ऑफर की गई थी जिसके बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी. हालांकि, कुछ समय बाद फिल्म के डायरेक्टर ने उनकी जगह एक बड़े स्टार किड को ले लिया. सोहा इस बात से हैरान थीं कि उनके पास न तो कोई फिल्म थी और न ही कोई काम.


स्टार किड से कर दिया गया रिप्लेस


बता दें कि सोहा ने 2004 में बंगाली फिल्म इति श्रीकांत से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, उसके बाद उसी साल उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'दिल मांगे मोर' आई. इसके बाद एक्ट्रेस 'रंग दे बसंती', 'तुम मिले' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' जैसी कई फिल्मों में दिखाई दीं. साल 2022 में सोहा ने Zee5 शो कौन बनेगी शिखरवती के साथ स्ट्रीमिंग की शुरुआत की, उसके बाद अमेजॉन प्राइम के हश-हश से शुरुआत की.






2009 में फिल्म 99 में काम करने के दौरान सोहा की मुलाकात अपने पति कुणाल खेमू से हुई. उस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने डेटिंग शुरू की. जनवरी 2015 में सोहा और कुणाल मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए. सितंबर 2017 में सोहा ने अपनी बेटी इनाया को जन्म दिया. सोहा अली खान अब पर्दे से दूर अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. 


यह भी पढ़ें:  अंकिता लोखंडे ने मंदिर जाते समय पहने ऐसे कपड़े, हुईं ट्रोल, गुस्से में यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी, वीडियो वायरल