Shark Tank India Judge: टीवी का बिजनेस रिएलिटी शो 'शर्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. ये अमिरिकन रिएलिटी शो से प्रेरित है. इस शो को दुनिया भर में सफलता हासिल हो चुकी है और अब इसे इंडिया में भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस शो में कई बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट शामिल हैं जिन्होंने अपने काम और मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है. आज इस स्टोरी में हम आपको शो के जजेस की एजुकेशन के बारे में बताने वाले हैं.






विनीता सिंहः ये मशहूर कॉस्मेटिक कंपनी शुगर की को-फाउंडर हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई के बाद उन्होंने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली. फिर विनीता ने IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में मास्टर्स किया. 


अशनीर ग्रोवरः ये भारत पे के को-फाउंडर और एमडी हैं जिन्होंने IIT दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में B-Tech की डिग्री हासिल की है. उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA भी किया है. 


नमिता थापरः ये Emcure Pharma की एग्जीक्यूटि डायरेक्टर हैं. नमिता ने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटिंग की डिग्री ली है. इसके अलावा ड्यूक यूनिवर्सिटी से उन्होंने MBA भी किया है. 


अमन गुप्ताः ये BOAT के को-फाउंडर और मार्केटिंग डायरेक्टर हैं. अमन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BBA की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया है.






गज़लः ये मामाअर्थ की को-फाउंडर हैं. गज़ल ने न्यूयॉर्क अकेडमी ऑफ आर्ट्स से मॉर्डन और डिज़ाइन- अप्लाइट आर्ट के कोर्सेस भी किए हैं. 


पीयूश बंसलः ये लेंसकार्ट के CEO हैं. उन्होंने McGill University कनाडा से पढ़ाई की. इसके अलावा वो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन के सात एंटरप्रेन्योरशिप की डिग्री भी ली है. 


यह भी पढ़ेंः


जब Gulzar का परिवार चाहता था वो राइटर न बनकर कोई रेगुलर जॉब करें, लेखक ने Anupam Kher के सामने खुद बताई थी इसकी वजह


Bharti Singh Pregnancy: भारती सिंह ने अपने बच्चे को लेकर अभी से कर ली है सारी प्लानिंग ! बोलीं- कोशिश है, उसे हर खुशी दूं जो मुझे नहीं मिली