Sharad Kelkar on Adipurush: अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) अच्छी और बुरी दोनों वजहों से सुर्खियों में है. जहां ऑडियंस ने टीजर में वीएफएक्स (VFX) की आलोचना की है तो वहीं कई लोग रामायण के इस रीमेक में एक्टर प्रभास (Prabhas) को भगवान राम के रूप में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इसी के साथ बता दे कि फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए प्रभास के कैरेक्टर को आवाज देने वाले अभिनेता शरद केलकर हैं. शरद ने ही बाहुबली फ्रेंचाइजी में भी प्रभास के लिए डब किया था.
भगवान राम की आवाज बनने पर खुश हूं
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक शरद केलकर ने इसे लेकर कहा, ”ओम राउत पहले दिन से ही क्लियर थे कि वह आदिपुरुष में प्रभास के कैरेक्टर के लिए मेरी आवाज चाहते थे. और मैं बहुत लकी और धन्य महसूस करता हूं कि मैं श्री राम की वाणी हूं. इससे काफी खुश हूं. लोगों ने मुझे इतने सालों तक बाहुबली की आवाज के रूप में याद किया और अब 2023 के बाद वे मुझे श्री राम की आवाज के रूप में याद रखेंगे. मैं भाग्यशाली हूं कि श्री राम ने मुझे अपनी आवाज बनने के लिए चुना.'
काम पर ध्यान देता हूं बस
कम बजट वाली तेलुगू फिल्म हनु-मन के टीज़र में नजर आए प्रभावशाली वीएफएक्स के बाद आदिपुरुष के के टीज़र की हो रही आलोचना को लेकर शरद केलकर कहते हैं, “मैं अपना काम करने पर ध्यान देता हूं और इन सब से दूर रहता हूं. इसके अलावा, मैंने हनु-मन का ट्रेलर नहीं देखा है, इसलिए मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता.”
सीखने और बढ़ने की भूख है
एक्टर ने ये भी कहा कि अब तक जो उन्होंने काम किया है उसके लिए वे बहुत थैंकफुल हैं लेकिन संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि अगर एक अभिनेता संतुष्ट हो जाता है, तो वह खत्म हो जाता है. शरद कहते हैं, “मुझे सीखने और बढ़ने की भूख है और यह भूख कभी नहीं मिटेगी. मैं कोशिश करता रहूंगा. ”
ये भी पढ़ें:-MTV Splitsvilla 14: उर्फी जावेद का टूटा दिल, पार्टनर कशिश ठाकुर ने लगाए ऐसे आरोप, रोने लगीं एक्ट्रेस