एक्टर शरद केलकर ने हाल ही में संजय लीला भंसाली के सेट पर शूटिंग के अपने पहले दिन को याद किया. उन्होंने बताया कि इतना बड़ा सेट देखकर उन्हें पहले दिन लगा था कि कितने पैसे बर्बाद किए जा रहे हैं. शरद केलकर ने संजय लीला भंसाली की 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में काम किया था. उन्होंने कहा कि अब तक केवल टीवी शो में काम करने के बाद के उन्हें ये बर्बादी लग रहा था. हालांकि बाद में उन्हें समझ में आया कि संजय लीला भंसाली का विजन काफी स्ट्रॉन्ग है.

Continues below advertisement

इतना बड़ा सेट देखकर रह गए थे दंग

शरद ने साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में इस बारे में बात की. उन्होंने फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि भले ही वह टीवी पर अच्छा पैसा कमा रहे थे, लेकिन उन्हें इस बात में दिलचस्पी थी कि फिल्में करने से उनके लिए क्या लाएंगी. उन्होंने कहा, “मेरी शुरुआती फिल्मों में से एक राम लीला थी. सेट फिल्म सिटी में था, और वहां मेरे पहले दिन स्टूडियो में 1000 लोगों की भीड़ थी, साथ ही क्रू और मेन एक्टर्स भी थे. हमारे पास रिहर्सल के एक दिन से अधिक का समय था. मुझे अंदर से लग रहा था कितने पैसे बर्बाद हो रहे हैं, कितने पैसे बर्बाद करेंगे ये लोग, इतने में तो मैं 13-15 मिनट शूट कर लेता हूं. यह मेरे लिए शॉकिंग था, क्योंकि मैं टीवी से आया हूं.'

Continues below advertisement

बाद में समझा संजय लीला भंसाली का विजन

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें वास्तव में लगता है कि वे समय बर्बाद कर रहे हैं, शरद ने कहा, "वास्तव में नहीं." उन्होंने आगे कहा, "एक बार जब मैंने फिल्म कर ली और स्क्रीनिंग पर इसे देखा, तो मैं बाहर आया और संजय सर को गले लगा लिया. मैंने उनसे कहा, 'अब मुझे बड़ी फिल्म का मतलब पता है'. क्योंकि मुझे काम जल्दी निपटाने की आदत थी. फिल्मों के साथ आपको समय निकालने की जरूरत है. मैं इसका क्रेडिट संजय सर को दूंगा, क्योंकि वह उन कुछ फिल्म निर्माताओं में से एक हैं जो फिल्म निर्माण के हर पहलू को समय देते हैं.''

बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनीत, राम लीला बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. उनकी आखिरी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी थी, जिसमें आलिया भट्ट ने अभिनय किया था, और वह अगली बार अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी' का निर्देशन करेंगे.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फोटोशूट ने एक बार फिर फैंस का धड़काया दिल, देखें वायरल फोटोज