Shanaya Kapoor Pan India Movie: शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से उसके जरिए जुड़ी भी रहती हैं. अब शनाया के फैंस के लिए खुशखबरी है. वह मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म वृषभा से डेब्यू करने जा रही हैं. वृषभा लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी. अब इसकी लीडिंग एक्ट्रेसेस की अनाउंसमेंट कर दी गई है.


वृषभा में शनाया को एक्टर रौशन मेका के अपोज़िट‌ कास्ट किया गया है. इस भव्य एक्शन एंटरटेनर‌ फ़िल्म में शनाया का‌ किरदार कुछ ऐसा है कि वह भूतकाल व वर्तमान‌ काल की एक अहम कड़ी के रूप में सामने आती हैं. शनाया के अलावा इस फ़िल्म के ज़रिए गुज़रे ज़माने की एक्ट्रेस सलमा‌ आगा की बेटी और एक पॉप गायिका के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली जाहरा एस. ख़ान भी एक पैन इंडिया कलाकार के तौर पर 'वृषभा' के‌ माध्यम से अपना डेब्यू करती नज़र आएंगी. जाहरा फ़िल्म में एक योद्धा के रूप में कई एक्शन सीन्स भी करती दिखाई‌ देंगी. उल्लेखनीय है कि जाहरा फ़िल्म के पीरियड सीन्स में अभिनेता रौशन मेका के अपोज़िट नज़र आएंगी.



फिल्म को लेकर बोलीं शनाया
फ़िल्म 'वृषभा' के ज़रिए अपना डेब्यू करने‌ को लेकर शनाया कपूर ने कहा, "मैं कैमरे के सामने आने और फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर बहुत ज़्यादा रोमांचित महसूस कर रही हूं. मुझे पूरा यकीन है कि इस फ़िल्म के‌ माध्यम से मैं बहुत कुछ सीख पाऊंगी और मुझे बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा. इस फ़िल्म की कहानी अद्भुत है जो मुझे बेहद पसंद आई. इस फ़िल्म के‌ साथ ढेर सारे बड़े और दिग्गज नाम जुड़े हुए हैं और इस फ़िल्म‌ को बहुत ही भव्य स्तर पर‌ बनाया जा रहा है. फ़िल्म में मेरा किरदार कुछ ऐसा है कि कोई भी नवोदित कलाकार इस किरदार को निभाना चाहेगा. अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही मुझे इतनी भव्य फ़िल्म का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है जिससे लिए मैं मेकर्स की शुक्रगुज़ार हूं. 'वृषभा' में मोहनलाल सर के साथ काम करना अपने आप में बहुत बड़े सम्मान की बात है."


शनाया कपूर को अब फैंस बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. फिल्म की रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार रहेगा.


ये भी पढ़ें: बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर ट्रोल हुईं दीपिका कक्कड़ तो डिलीट किया व्लॉग