Shamshera Box Office Collection: रणबीर कपूर, वानी कपूर और संजय दत्त स्टारर शमशेरा की बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छी शुरुआत नहीं रही. फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 31 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. रणबीर स्टारर इस फिल्म ने सोमवार को 5 करोड़ रुपए से भी कम की कमाई की है.
बड़ी स्टारकास्ट और बिग बजट होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है, और 2022 की कई बॉलीवुड फिल्मों की तरह, ऐसा लग रहा है कि 'शमशेरा' भी बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित होने वाली है. शमशेरा ने पहले दिन 10.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ अपने सफर की शुरुआत की. जहां इस वीकेंड के दौरान फिल्म की कमाई में तेजी दर्ज किए जाने की उम्मीद थी लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने 10.50 करोड़ की ही कमाई की, वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई की. पहले वीकेंड के दौरान शमशेरा ने महज 31 करोड़ रुपये कमाए और ऐसा लग रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 65-75 करोड़ रुपये के करीब होगा.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को शो की बुकिंग में 70 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली. रिपोर्ट में कहा गया है कि शमशेरा ने पहले वीकेंड पर महज 4 करोड़ रुपये कमाए.
ओवरसीज में भी नहीं चला जादू
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की ओवरसीज में की अब तक की कमाई का एक आंकड़ा साझा किया है. इसके मुताबिक फिल्म ने अब तक अपने पहले वीकेंड में करीब 10 करोड़ की कमाई की है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि इस आंकड़े में अभी और बढ़त हो सकती है क्योंकि कुछ सिनेमाघरों ने आंकड़े जारी नहीं किए हैं.