Mukesh Khanna Controversial Statement: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने विवादित बयानों के लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. हाल ही में मुकेश खन्ना ने भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही है. साथ ही शक्तिमान (Shaktiman) टीवी सीरियल फेम मुकेश खन्ना ने मोहम्मद अली जिन्ना और देश के पहले प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरु का भी जिक्र किया है.
मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान
गौरतलब है कि मुकेश खन्ना को अक्सर बेबाक अंदाज में बयानबाजी करते हुए देखा जाता है. इसके आधार पर हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि ''हिंदुस्तान में रहकर अपने ही देश को हिंदुस्तान ना कह कर इंडिया कहलवाना बहुत हो गया है. ये तो उसी वक्त हो जाना चाहिए जब पाकिस्तान बना. हैरानी इस बात की है कि जब जिन्ना ने पाकिस्तान की मांग रखी और उसे बना दिया, तब नेहरु ग्रुप ने हिंदुस्तान क्यों नहीं बनाया.'' इसके साथ मुकेश खन्ना एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि हम दोनों भारत को हिंदू राष्ट्र बना कर रहेंगे. ऐसे में मुकेश खन्ना के बयान के बाद आने वाले समय में नया विवाद देखने को मिल सकता है.
लोगों ने दिए ऐसे जवाब
हिंदी फिल्म कलाकार मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि 'ये कोई शक्तिमान (Shaktiman) नाटक नहीं चल रहा जो बच्चों को उल्लू बनाया जाए. देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में बाद में सोचें, पहले ये सोचो कि कहीं भारत का हाल श्रीलंका जैसा न हो जाए.' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'हिंदू राष्ट्र ही एक सपना जो जरूर होगा साकार, हम सभी एक साथ आएंगे और इसे देंगे आकार.'
Mouni Roy ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, अब प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस लगा रहे कयास