Shakti Kapoor Sells Apartment: एक्टर शक्ति कपूर खबरों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने अपना अपार्टमेंट 6.11 करोड़ रुपये में बेच दिया है. ये अपार्टमेंट मुंबई के जुहू में सिल्वर बीच हेवन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में था. डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, ये घर 88 स्क्वायर फीट है. स्टांप ड्यूटी 26.66 लाख और रजिस्ट्रेशन चार्ज 30 हजार रुपये है.
श्रद्धा कपूर ने गिफ्ट किया था घरबता दें कि ये अपार्टमेंट शक्ति कपूर को उनकी बेटी श्रद्धा कपूर ने गिफ्ट किया था. शुरू में वो इस घर में 50 परसेंट की हिस्सेदार थीं. बाकी का आधा हिस्सा शक्ति की पत्नी शिवांगी कपूर के नाम था. फिर श्रद्धा और शिवांगी ने अपना अपना हिस्सा शक्ति के नाम कर दिया. शक्ति कपूर ने इस घर को बेचने से पहले किराए पर भी चढ़ाया था.
वर्क फ्रंट पर शक्ति कपूर को आखिरी बार फिल्म एनिमल में देखा गया था. शक्ति कपूर को अपने कॉमेडी रोल्स के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने विलेन के रोल में भी गहरी छाप छोड़ी है. उनकी जोड़ी गोविंदा के साथ खूब जमी. शक्ति को फिल्म राजा बाबू, अंदाज अपना अपना, चालबाज जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
वहीं श्रद्धा की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इन दिनों वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनका राहुल मोदी संग अफेयर की खबरें आ रही हैं. हाल ही में उनके फोन के वॉलपेपर पर भी राहुल के साथ फोटो देखने को मिली थी. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. हालांकि, श्रद्धा ने राहुल संग रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- Ashish Chanchlani Video: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद आशीष चंचलानी का पहला वीडियो, इमोशनल होते हुए बोले- लड़ लेंगे