Shakti Kapoor Birthday: बॉलीवुड के चर्चित स्टार शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) का आज बर्थडे है. फिल्मों में नेगेटिव और कॉमिक दोनों ही तरह के रोल्स के लिए चर्चित शक्ति कपूर आज पूरे 70 साल के हो चुके हैं. इस ख़ास मौके पर आज हम आपको मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से शक्ति कपूर की लाइफ से जुड़े कुछ बेहद इंट्रेस्टिंग वाकये सुनाने वाले हैं. कहते हैं कि शक्ति कपूर को महंगी-महंगी स्पोर्ट्स कारों का बेहद शौक था और वे एक समय बेहिसाब पैसा इन गाड़ियों पर फूंका करते थे. हालांकि, एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) की सलाह के बाद शक्ति कपूर ने स्पोर्ट्स कारों पर पैसा बहाना बंद कर दिया था. 



शक्ति कपूर ने फिल्मों में कॉमेडी रोल्स के साथ ही नेगेटिव रोल्स निभाकर अपनी अलग ही पहचान बनाई थी. एक्टर से जुड़ा एक बड़ा ही मशहूर किस्सा है. असल में शक्ति एक बार अपने पेरेंट्स को फिल्म 'इंसानियत के दुश्मन' दिखाने ले गए थे. फिल्म में शक्ति कपूर नेगेटिव रोल में थे और उनपर एक रेप सीन फिल्माया गया था.




कहते हैं बेटे शक्ति कपूर को फिल्म में एक महिला का रेप करता देख उनकी मां आग बबूला हो गई थीं. यही नहीं एक्टर की मां ने फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी. शक्ति कपूर के पिता भी बेटे को नेगेटिव रोल में देखकर गुस्सा हुए थे और उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि, ‘तुम फिल्मों में हमेशा लड़कियों को छेड़ने के रोल करते हो कुछ अच्छे रोल्स भी कर लिया करो’.




बहरहाल, शक्ति कपूर की शादी एक्ट्रेस शिवांगी कोल्हापुरे (Shivangi Kolhapure) से साल 1982 में हुई थी. शिवांगी के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे इसलिए दोनों ने भागकर शादी की थी. शक्ति कपूर के दो बच्चे बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और बेटा सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) हैं.


Aishwarya Rai के प्यार में पड़ने के बाद Vivek Oberoi कर बैठे थे एक बड़ी गलती, करियर पर भी पड़ा था असर!