Shaitaan Box Office Collection Day 29: अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ को दर्शकों से खूब प्यार मिला है. काले जादू पर बेस्ड इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने वशीकरण से दर्शकों को जमकर खींचा है और इसी के साथ ‘शैतान’ पर नोटों की बारिश हुई है. इस फिल्म को रिलीज हुए अब एक महीना पूरा होने वाला है और इस दौरान ये ‘शैतान’ अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. चलिए जानते हैं ‘शैतान’ ने रिलीज के 29वें दिन कितनी कमाई की है?


‘शैतान’ ने 29वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब शैतानी खेल खेला है जिसे देखने के लिए दर्शकों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ भी उमड़ी है. ‘शैतान’ की कहानी से लेकर इसके किरादरों तक ने दर्शकों पर खूब एंटरटेन किया और इसी के साथ हॉरर जॉनर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्तों तक एक छत्र राज किया. इस बीच कईं नई फिल्में आई और कब चली गईं किसी को पता नहीं चला लेकिन ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि चौथे हफ्ते में ‘शैतान’ के कलेक्शन में काफी गिरावट आई और इसकी कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई. वहीं अब ‘शैतान’ पांचवें हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. फिल्म के कारोबार की बात करें तो ‘शैतान’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 79.75 करोड़ की कमाई की. इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 34.55 करोड़. तीसरे हफ्ते में 19.85 करोड़ और चौथे हफ्ते में 6.65 करोड़ की कमाई की. वहीं अब ‘शैतान’ की रिलीज के 29वें दिन यानी पांचवें फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के 29वें दिन यानी पांचवें फ्राइडे को 43 लाख का बिजनेस किया है.

  • इसी के साथ ‘शैतान’ का 29 दिनों का कुल कारोबार 141.23 करोड़ रुपए हो गया है.


‘शैतान’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘शैतान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी खूब तबाही मचाई है. दुनियाभर की ऑडियंस को काली शक्तियों पर बेस्ड ‘शैतान’ खूब पसंद आई है. इसी के साथ फिल्म ने वर्ल्डवाइड जमकर कलेक्शन भी किया है. फिल्म की ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो जियो स्टूडिय़ो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘शैतान’ के दुनियाभर में हुई कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 28 दिनों में 204.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.


 






‘शैतान’ की क्या है कहानी
विकास बहल की डायरेक्शनल फिल्म ‘शैतान’ में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अजय देवगन ने एक पिता का रोल प्ले किया है. फिल्म में अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आ रही जानकी बोदीवाला को शैतान बने आर माधवन तंत्र मंत्र से अपने वश में कर लेते हैं. इसके बाद अजय फिल्म ने अपनी बेटी के लिए शैतानी ताकतों से भिड़ जाते हैं.


ये भी पढ़ें: The Kerala Story: अदा शर्मा की फिल्म के टेलिकास्ट को लेकर हुआ विवाद, CM पिनाराई विजयन ने जताई आपत्ति