Shaitaan Box Office Collection Day 26: अजय देवगन की सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘शैतान’ को रिलीज हुए अब एक महीना होने वाला है. इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है और अपनी लागत से कईं गुना ज्यादा कलेक्शन भी कर लिया है. हालांकि रिलीज के चौथे हफ्ते में ‘शैतान’ का खौफ सिनेमाघरों से कम होता हुआ नजर आ रहा है और इसी के साथ इसकी कमाई की स्पीड पर भी काफी कम हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘शैतान’ ने रिलीज के 26वें दिन कितनी कमाई की है?


‘शैतान’ ने रिलीज के 26वें दिन कितनी की कमाई?
‘शैतान’ सिनेमाघरों में 8 मार्च को रिलीज हुई थी. काले जादू पर बेस्ड इस हॉरर थ्रिलर की दहशत से बॉक्स ऑफिस खूब दहला. ‘शैतान’ के वश में आकर दर्शक भी इसे देखने के लिए सिनेमाघरों तक खिंचे चले आए और इसी के साथ इस फिल्म पर तीन हफ्तों तक खूब नोटों की बारिश हुई. हालांकि अब ‘शैतान’ का सिंहासन बॉक्स ऑफिस से डोल रहा है और इसका एकछत्र राज भी खत्म होता हुआ नजर आ रहा है.


फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘शैतान’ ने पहले हफ्ते में 79.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे हफ्ते में ‘शैतान’ने 34.55 करोड़ कमाए. तीसरे वीक में ‘शैतान’ ने 19.85 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं रिलीज के चौथे हफ्ते के चौथे मंडे फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी गई और इसने मुश्किल से लाखों में कलेक्शन किया.



  • बता दें कि ‘शैतान’ ने चौथे मंडे को यानी 25वें दिन 60 लाख का बिजनेस किया था.

  • वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 26वें दिन यानी मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के 26वें दिन 55 लाख का बिजनेस किया है.

  • इसी के साथ ‘शैतान’ का 26 दिनों का कुल कलेक्शन अब 139.90 करोड़ रुपए हो गया है.


‘शैतान’ ने वर्ल्डवाइड कर लिया है 200 करोड़ का आंकड़ा पार
‘शैतान’ ने वर्ल्डवाइड भी खूब तहलका मचाया है. हॉरर जॉनर की इस फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इसी के साथ फिल्म ने दबाकर कलेक्शन भी किया है. जियो स्टूडियो ने फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसेक मुताबिक सुपरनेचुरल थ्रिलर ने दुनियाभर में 201.73 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.


‘शैतान’ स्टार कास्ट
‘शैतान’ गुजराती हॉरर फिल्म वश की हिंदी रीमेक है. ‘शैतान’ में अजय देवगन ने एक पिता का रोल प्ले किया है जो अपनी बेटी के लिए शैतानी ताकतों से भी भिड़ जाता है. फिल्म में आर माधवन ने खौफनाक शैतान का रोल प्ले किया है जो काले जादू, तंत्र मंत्र और वशीकरण करता है. फिल्म में ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने भी अहम रोल निभाया है.


ये भी पढ़ें: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी ने दिया बेटी को जन्म, खुशी से झूम उठे घरवाले, मां-बेटी का किया ग्रैंड वेलकम