नई दिल्ली: शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाने आ गई है. इस बार की ईद की शुभकामनाएं दोनों खान मिलकर दे रहे हैं. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जीरो' में सलमान खान कैमियो करने वाले हैं और इसी का एक टीजर अभी शेयर किया गया है. शाहरुख ने ये टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ''ये लो'.. ये लो.. आनंद एल राय की तरफ से इस बार ईद का मीठा बहुत तेज है..आप सभी को मेरी और फिल्म जीरो की पूरी टीम की ओर से ईद मुबारक''.
टीजर में दोनों की कैमेस्ट्री बेहद जबरदस्त लग रही है और डांस भी मस्ती भरा नजर आ रहा है. टीजर की शुरुआत होती है.. 'मैं अकेला ही चला था मगर लोग साथ आते चले गए और कारवां बनता चला गया.' इसके बाद वो डायलॉग आता है.. पर यहां संता है न बंता यहां है तो सिर्फ जनता, और जनता को इंतजार है सबकी जान, मोस्ट लवेबल मेहमान....इस बार की ईद का पूरा चांद सलमान खान''.
आपको बता दें कि शाहरुख की ये मच अवेटेड फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में शारुख पहली बार बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में जब निर्देशक से सवाल किया गया कि इस रोल के लिए शाहरुख को ही क्यों चुना गया? तो निर्देशक आनंद एल राय ने कहा, "मेरे पास कोई विकल्प नहीं था सिवा खान साहब के क्योंकि मुझे एक समझदार अभिनेता की जरूरत थी." उन्होंने कहा, "फिल्म का नायक एक बौना है, लेकिन किसी व्यक्ति की शारीरिक विकलांगता से ज्यादा कहानी हमारे जीवन की भावनात्मक अपूर्णता के बारे में बताती है."