Main Hoon Na 20 Years : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी. स फिल्म को अब पूरे 20 साल कंप्लीट हो चुके हैं. बड़े पर्दे पर फिल्म ने अपनी कमाई से खूब धमाल मचाया था. वहीं हाफ स्वेटर में शाहरुख खान और लाल साड़ी वाली उनकी टीचर सुष्मिता सेन की जोड़ी को भी फिल्म में खूब पसंद किया गया था. इसके साथ ही ऑडियंस को सुनील शेट्टी का नेगेटिव रोल भी खूब पसंद आया था. लेकिन राघवन के लिए फराह खान की पहली चॉइस सुनील नहीं बल्कि कोई और एक्टर था. 


इतने एक्टर्स ने रिजेक्ट किया रोल


हाल ही में फराह खान ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ इंटरव्यू में सुनील शेट्टी के राघवन वाले किरदार पर बात की. उन्होंने बताया कि आज जो फिल्म सुनील शेट्टी के बिना व्यूवर्स को अधूरी लगेगी. उस फिल्म में राघवन के कैरेक्टर के लिए शाहरुख खान किसी वेटरन एक्टर को कास्ट करना चाहते थे. इस रोल के लिए शाहरुख खान की पहली चॉइस कमल हासन थे. लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद एक्टर ने फिल्म करने से मना कर दिया था. नसीरुद्दीन शाह और नाना पाटेकर ने भी इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था. 






एक बार में सुनील शेट्टी ने कहा था हां


फराह खान ने कहा - हम इस बात को लेकर श्योर थे कि फिल्म में विलेन का कैरेक्टर कोई बड़ा एक्टर ही प्ले करेगा. अंत में हमने सुनील शेट्टी को अप्रोच किया. सुनील शेट्टी ने एक बार में ही स्क्रिप्ट सुन कर हां कह दिया. फराह खान ने आगे कहा कि मैंने सुनील शेट्टी के रेफ्रेंस पिक्चर्स भी दिखाई थी उस कैरेक्टर की जिसके लिए सुनील को कास्ट किया गया था. एक्टर ने ठीक वैसे ही अपने आप को कुछ समय के अंदर राघवन के किरदार में ढाल लिया.


इसके बाद तैयार हुई मेरी पहली फिल्म जिससे मैने बतौर डायरेक्ट डेब्यू किया था. शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेमेंट तले ये फिल्म बनी थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव, जायद खान लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म मेंं अमृता राव और जायद खान की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. 


ये भी पढ़ें: Laapataa Ladies Box Office Collection Day 8: 'शैतान' ने दी दस्तक तो साइडलाइन हुई 'लापता लेडीज'? यहां देखें फिल्म का फ्राइडे कलेक्शन