नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे के बाद अब शाहरुख खान की लाडली सुहाना खाना भी बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी तो साफ नहीं हुआ है कि सुहाना खान फिल्मों कब और कैसे डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन सुहाना ने मैगजीन के कवर पर डेब्यू कर लिया है और इस कवर के लिए उन्होंने बेहद हॉट फोटोशूट भी करवाया है.


सुहाना खान वोग मैगजीन के अगस्त एडिशन के लिए कवर गर्ल बनी हैं और पापा शाहरुख ने खुद उन्हें लॉन्च किया है. सुहाना खान के इस हॉट फोटो शूट का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सुहाना खान अपना बेहद सेंशुअस अंदाज में नजर आ रही हैं. शाहरुख ने पत्नी गौरी खान के एक ट्वीट को रीट्वीट किया है. गौरी ने बेटी सुहाना की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''शानदार शूट सुहाना खान ''.




सुहाना खान के इस वीडियो और फोटोशूट को किंग खान के फैंस भी खासा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में सुहाना खान बोलती हुईं नजर आ रही हैं. वो कहती हैं, 'हेलो में सुहाना खान और मैं अपना सबसे पहला कवर शूट कर रही हूं वोग के साथ.' एक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि सुहाना खान की आवाज अच्छी है पहली बार उनकी आवाज सुनकर अच्छा लगा.


हालांकि कुछ फैंस ने इस हॉट फोटोशूट में सुहाना की ड्रेंसिग का विरोध भी किया.