Shah Rukh Khan: शाहरुख खान अपने खास अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला. जब एक कैंसर से जूझ रही शाहरुख की खास फैन ने उनकी आखिरी इच्छा शाहरुख से मिलना बताया. बस फिर क्या था, शाहरुख ने अपनी फैन की इच्छा पूरी करने के लिए उन्हे सरप्राइज देते हुए वीडियो कॉल कर दिया. इस दौरान न केवल शाहरुख ने उनकी फैन से मिलने का वादा किया, बल्कि उनके इलाज में उनकी मदद करने की भी बात की.

किंग खान ने पूरी की फैन की इच्छापश्चिम बंगाल के खरदाह की रहने वाली शिवानी चक्रवर्ती नाम की 60 वर्षीय मरीज पिछले कई सालों से टर्मिनल कैंसर से जूझ रही हैं. वो अपने जीवन में कम से कम एक बार किंग खान से मिलना चाहती थीं, हैरानी की बात ये है कि शिवानी की आखिरी इच्छा पूरी होने में सुपरस्टार ने जरा भी समय नहीं लगाया. शिवानी की इच्छा जानते ही किंग खान ने अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद उन्हें फोन किया. अब इसकी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एसआरके के एक फैन पेज ने ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

 

40 मिनट की फैन से बातइंडिया टुडे की खबर के अनुसार एसआरके ने 40 मिनट तक अपनी फैन से बात की. इस दौरान एसआरके ने उनके हाथ की फिश करी खाने का वादा भी मांगा. शिवानी की बेटी प्रिया ने इस कॉल के बारे में बताते हुए बताया, ' शाहरुख ने उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि वो उनके कोलकाता स्थित घर पर बनी फिश करी खाने आएंगे, लेकिन एक शर्त पर कि इसमें हड्डियां नहीं होंगी. एसआरके ने शिवानी के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करने की भी बात कही. इस दौरान एसआरके ने शिवानी के लिए दुआ भी पढ़ी. SRK ने मेरी मां से वादा किया कि वो मेरी शादी में आएंगे और उनकी रसोई में फिश करी बनाएंगे, बशर्ते मछली में हड्डियां न हों.'

यह भी पढ़ें: Box Office पर सबसे हिट रहे हैं ये एक्टर, टॉप 5 की लिस्ट में भी जगह नहीं बना पाए शाहरुख खान