Salman Khan And Shahrukh Khan Opened Up On Their Fight: सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) अच्छे दोस्त हैं, यह बात किसी से भी छिपी नहीं है. हालांकि, कुछ समय पहले ऐसी ख़बरें आई थीं कि दोनों के बीच अनबन हो गई है, यहां तक कि इनके बीच बातचीत भी बंद हो गई थी.


सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख़ (Shahrukh Khan) के बीच ऐसा क्यों हुआ था इसके बारे खुद सलमान और शाहरुख़ (Salman And Shahrukh) ने अपने फैन्स को बताया है. दरअसल, सलमान (Salman) और शाहरुख़ (Shahrukh) का पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें खुद इन स्टार्स ने आपसी लड़ाई की ‘असली’ वजह बताई है.




शाहरुख-सलमान में इस वजह से हुई थी लड़ाई...


शाहरुख़ (Shahrukh) के अनुसार 2008 में सलमान (Salman) और उनके बीच एक बेहद छोटी सी बात पर झगड़ा हुआ था और वो बात थी कि, ‘हम दोनों में से सबसे ज्यादा खुश कौन है’. शाहरुख़ कहते हैं कि मैंने सलमान खान (Salman Khan) से शादी करने की बात पर जोर देते हुए कहा था, ‘जब मैं घर जाता हूं मुझे बहुत ख़ुशी होती है. बीवी होती है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है’. सलमान (Salman) ने कहा, ‘मैं जब घर जाता हूं, मेरी बीवी नहीं है, इसलिए मुझे उससे और ज्यादा ख़ुशी होती है’. इसके बाद किंग खान ने कहा, ‘मैं घर जाता हूं तो मेरी लाडली मेरे गोद में बैठती है, मुझे ख़ुशी होती है’. शाहरुख़ की इस बात पर सलमान ने कहा, ‘मैं घर जाता हूं, तो मेरी गोद में बहुत सारी लाडलियां बैठती हैं, मुझे और भी ज्यादा ख़ुशी होती है.’



ये भी पढ़ें:- Salman Khan की कई फिल्मों में इस एक्टर ने किया था साइड रोल, गंभीर बीमारी की वजह से कम उम्र में ही दुनिया को कह दिया था अलविदा


सलमान और शाहरुख अब भी हैं अच्छे दोस्त


शाहरुख़ इस वीडियो में फनी अंदाज़ में कहते दिखाई देते हैं कि, ‘तो इस बात पर हमारा झगड़ा हो गया था’. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान की शादी गौरी खान से साल 1995 में हुई थी और दोनों के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम हैं. वहीं, सलमान खान अभी तक बैचलर हैं हालांकि उनका ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक से अफेयर चल चुका है.  


ये भी पढ़ें:- Malaika Arora Accident: मलाइका अरोड़ा ने सुनाई एक्सीडेंट की कहानी, बोलीं- उस भयानक रात मेरे चारों ओर खून ही खून बिखरा हुआ था