शाहरुख खान ने किया खुलासा, अक्षय कुमार के साथ क्यों नहीं कर सकते काम?
एबीपी न्यूज़ | 05 Feb 2019 04:35 PM (IST)
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार कभी स्क्रीन पर एक साथ नजर नहीं आए. अब शाहरुख खान ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने इस सवाल का बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है.
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और अक्षय कुमार कभी स्क्रीन पर एक साथ नजर नहीं आए. अब शाहरुख खान ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने इस सवाल का बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. पति निक के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर प्रियंका हुईं ट्रोल, पूछा-बेडरूम में भी है फोटोग्राफर? शाहरुख से जब पूछा कि उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अभी तक काम क्यों नहीं किया? तो इस पर शाहरुख खान ने कहा कि अब मैं इस बात पर क्या कहूं. शाहरुख खान ने आगे कहा, ''जब अक्षय जागता है तब मैं सोने के लिए जाता हूं. अक्षय का दिन बहुत जल्दी शुरू हो जाता है. जब मैं काम करना शुरू करता हूं तब तो वो पैकअप की तैयारी कर रहा होता है. वो काम को ज्यादा घंटे दे सकता है और मैं रात को जागने वालों में से हूं. इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा लोग रात में काम करने के शौकीन नहीं होते.'' सलमान खान ने भांजे आहिल को करवाई नाना सलीम खान के पीठ की सवारी, देखें वीडियो वहीं जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या वो जल्द अक्षय के साथ काम करते नजर आ सकते हैं ? इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा 'अक्षय कुमार के साथ काम करना मजेदार होगा. वो जा रहा होगा और मैं आ रहा होगा. वो जा रहा होगा मैं आउंगा. मैं अक्षय के साथ काम तो करना चाहता हूं लेकिन हमारी टाइमिंग मैच नहीं होंगी.'' कैटरीना कैफ ने शेयर की HOT वीडियो तो दीपिका पादुकोण ने कर दी ऐसी कमेंट शाहरुख खान के इस बयान के बाद तो यही लगता है कि ये दोनों स्टार्स फिलहाल तो ऑनस्क्रीन एक साथ नजर नहीं आने वाले. आपको बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार मिशन मंगल, केसरी, गुड न्यूज और हाउसफुल 4 में नजर आएंगे. Confrimed: दूसरी बार शादी रचाने जा रही हैं रजनीकांत की बेटी सौंदर्या, तस्वीर शेयर कर किया कन्फर्म (ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)