Shahrukh Khan First Home: शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी से कितना प्यार करते हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है. किंग खान अक्सर गौरी की उनकी लाइफ में अहमियत बताते नजर आते हैं. अब हाल ही में किंग खान ने गौरी की किताब 'माई लाइफ इन डिजाइन' की प्रस्तावना लिखी है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उस समय जब उन्होंने मुंबई में अपने बजट से बाहर एक घर खरीदा था तब गौरी ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने घर के लिए वाइफ से एक इंटीरियर डिजाइनर बन गई थीं.


कैसे डिजाइनर बनीं गौरी खान
शाहरुख ने इस प्रस्तावना में लिखा, 'ये सब तब शुरू हुआ जब हमने मुंबई में अपना पहला घर खरीदा, कहने की जरूरत नहीं है, ये हमारे साधनों से परे था, लेकिन हमें रहने की जगह की जरूरत थी, क्योंकि हम अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे थे. इसलिए हमने सोचा था, कि हम कोशिश करेंगे और जब हमारे पास पैसे होंगे तो हम घर के लिए सामान खरीद लेंगे. हम एक डिजाइनर का खर्च नहीं उठा सकते थे इसलिए ये काम गौरी ने ले लिया.'


पहला सोफा खरीदने के नहीं थे पैसे - शाहरुख
शाहरुख खान ने आगे लिखा, 'हम एक बार एक सोफा खरीदने गए थे, लेकिन वो बहुत महंगा था, फिर हमने अपनी एक यात्रा पर सोफे के लिए चमड़ा खरीदा और किसी बढ़ई का इंतजार किया जो गौरी ने एक नोटबुक में डिजाइन किया था. कुछ सालों तक ऐसा ही चलता रहा, और जैसे-जैसे चीजें हमें अच्छी लगने लगीं, हमने एक बड़ा घर मन्नत खरीद लिया. कहानी एक ही थी, कि हमने अपना सारा पैसा प्रॉपर्टी पर खर्च कर दिया था और इंटीरियर के लिए कुछ भी नहीं बचा था. तो फिर, डिफ़ॉल्ट रूप से, गौरी हमारी इंटीरियर डिजाइनर बन गईं.'


यह भी पढ़ें: Soundarya Death: पहले ही हो गई थी अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस की मौत की भविष्यवाणी, दर्दनाक हादसे में यूं गंवाई जान