Shahid Kapoor On Kareena Breakup: बॉलीवुड में रिश्ते बनना और टूटना आम बात है. हालांकि कई सेलेब्स अपने रिश्ते के टूटने की चुभन से काफी एफेक्टेड भी होते हैं. शाहिद ने भी कई बार अपने ब्रेकअप के दर्द को जाहिर किया है. दरअसल  शाहिद कपूर और करीना कपूर के अफेयर के भी कभी खूब चर्चे हुआ करते थे. दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ स्पॉट होते थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि इस जोड़ी का ब्रेकअप हो गया. शाहिद ने कई मौकों पर करीना से अपने रिश्ते के टूटने का दर्द बयां किया था.

शाहिद ने दिल टूटने का दर्द कई बार किया बयांशाहिद और करीना के रिश्ते के चर्चे आज भी होते हैं. दोनों ने कभी एक दूसरे से खुल्म खुल्ला प्यार किया था और इनके रिश्ते के टूटने का दर्द भी हर किसी को हुआ था. कई बार शाहिद ने अपने ब्रेकअप से हुई तकलीफ को बयां किया . इस बारे में कई मौकों पर पूछे जाने पर एक्टर ने कहा था,” मैं खुद को एक अच्छा बॉयफ्रेंड होने का दोषी पाता हूं . मैंने साढ़े चार साल रिश्ता निभाया था और काफी कमिटेड भी था. मैने उस रिश्ते से बहुत कुछ सीखा और इसके साथ ही मैं ये कह सकता हूं कि अब मैं कभी अच्छा बॉयफ्रेंड नहीं बन पाउंगा.”

शाहिद कपूर और करीना के रियल लाइफ पार्टनर कौन हैं?हालांकि शाहिद और करीना अब अपने लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. करीना कपूर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेगम बन चुकी हैं. इस कपल के दो बेटे हैं और ये अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं. वहीं शाहिद कपूर भी मीरा राजपूत से शादी कर चुके हैं. शाहिद और मीरा के भी दो बच्चे एक बेटी मीशा कपूर और बेटा जैन कपूर हैं. ये कपल भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं.

शाहिद कपूर वर्क फ्रंटशाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म की ऑफिशियल रिलीज की तारीख अभी अनाउंस नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:-Suhana Khan Saree Photos: मां Gauri Khan की सिल्वर सीक्वेन साड़ी में Suhana Khan लगीं बला की खूबसूरत, सिंपल लुक ने जीता दिल