शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' का टीजर रिलीज हो चुका है और उनके फैंस से उसे खूब प्यार भी मिला है. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है. लेकिन शाहिद कपूर का कहना है कि उनके लिए इस फिल्म के लिए खुद को तैयार करना इतना आसान नहीं था. शाहीद ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में शाहिद कपूर 6 पैक्स में नजर आ रहे हैं तो दूसरी में जरा आउट ऑफ शेप दिख रहे हैं. दरअसल, फिल्म 'कबीर सिंह' के लिए शाहिद कपूर को अपना वजन बढ़ाना पड़ा था. लेकिन फिटनेस फ्रीक शाहिद के लिए ये काम इतना आसान नहीं था.
Kabir Singh Teaser: दमदार है 'कबीर सिंह' का टीजर, राउडी और बोल्ड अंदाज में दिखे शाहिद शाहिद कपूर ने अपनी दो तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हु लिखा, "एक स्टार होने के नाते आपको सबसे बेहतर दिखना होता है. लेकिन कई बार एक एक्टर होने के नाते आपमें अपना सबसे बुरा भी दिखाने की हिम्मत होनी चाहिए. कबीर सिंह मेरे खून में है उम्मीद है कि आप भी उसे महसूस कर रहे होंगे.''
इतना ही कबीर सिंह के लिए शाहिद कपूर को सिगरेट तक पीनी पड़ी. अपने निजी जीवन में शाहिद कपूर एक शाकाहारी हैं और शराब या सिगरेट नहीं पीते. लेकिन इस फिल्म के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को शूट करते हुए कई बार शाहिद को एक दिन में 20 सिगरेट तक पीनी पड़ी थी. इस बाबत शाहिद ने बताया ''मैं बिल्कुल भी सिगरेट का समर्थन नहीं करता. लेकिन फिल्म के रोल के लिए ये जरूरी था. मेरे लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था. कई बार तो ऐसे मौके भी आए जब मैंने एक दिन में 20 सिगरेट तक पीए हैं. इसके बाद मुझे अपने बच्चों के नजदीक जाने के लिए फ्रैश होने में 2 घंटे लगते थे.'' फिल्म में शाहिद कपूर एक ऐसे सर्जन का किरदार निभा रहे हैं जो ड्रग्स लेता है और मनमौजी है. बता दें कि फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन 'अर्जुन रेड्डी' के ही निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने किया है. फिल्म की कहानी संदीप रेड्डी की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है.