Shahid Kapoor Relation With In Laws: शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ अक्सर कपल गोल्स शेयर करते नजर आते हैं. मीरा और शाहिद पति-पत्नी से ज्यादा एक अच्छे दोस्त दिखाई देते हैं जिनके बीच काफी स्पेशल बॉन्डिंग है. वहीं अब एक्टर ने अपनी पत्नी के परिवार के साथ अपने रिश्ते पर बात की है. हाल ही में मिड-डे से बात करते हुए 'ब्लडी डैडी' एक्टर शाहिद कपूर ने कहा कि वे खुद को बेहद भाग्यशाली समझते हैं कि उन्हें ऐसे ससुराल और सास-ससुर मिले हैं. 

ससुरालवालों के साथ कैसा है शाहिद कपूर का रिलेशनअपने सास-ससुर से अपने रिलेशन पर बात करते हुए शाहिद कपूर ने बताया कि उनका अपने ससुराल वालों के साथ बहुत अच्छा और मजबूत रिश्ता है. मीरा के परेंट्स से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए शाहिद ने कहा कि जब वे उनसे पहली बार मिले थे तो वे उन्हें क्लासी, बहुत प्रतिष्ठित और बहुत नॉर्मल लगे. एक्टर ने आगे कहा- 'मैं मीरा के पेरेंट्स जैसे ससुराल वालों को पाकर 'भाग्यशाली' महसूस करता हूं और उनसे बहुत जुड़ा हुआ हूं.'

कोविड के दौरान सास-ससुर के साथ बिताया समयशाहिद ने इस दौरान लॉकडाउन का दौर याद किया जब वे दो साल तक पंजाब में रहे थे और इस बीच कुछ महीने उन्होंने अपने सास-ससुर के साथ बिताए थे. उन्होंने बताया कि कैसे वह मीरा के परिवार के साथ इंजॉय करते रहे. शाहिद ने कहा- 'कुछ महीनों के लिए उनके साथ रहे और कोविड के दौरान घंटों अकेले रहे... मैंने उनके साथ बहुत समय बिताया... उसकी फैमिली काफी नॉर्मल है और मैं इसे  संजोकर रखता हूं'...'

शाहिद-मीरा ने 2015 में की थी अरेंज मैरिजबता दें कि शाहिद कपूर ने अक्सर मीरा राजपूत से 2015 में अरेंज मैरिज की थी. मीरा शाहिद से 14 साल छोटी हैं, हालांकि दोनों के बीच काफी अंडरस्टैंडिंग हैं. कपल की एक 8 साल की बेटी भी है जिसका नाम मीशा है.

ये भी पढ़ें: Adipurush: यूट्यूब पर लीक हुई कृति-प्रभास की फिल्म आदिपुरुष, कुछ ही घंटों में आए 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज