शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के पावरफुल कपल्स में से एक हैं. आज यानि 7 सितंबर को एक्टर की वाइफ मीरा अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर शाहिद ने उनके लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की और बेशुमार प्यार लुटाया. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘हैप्पी बर्थडे लव, तुम मुझे पूरा करती हो..’

शाहिद ने मीरा पर लुटाया प्यार

मीरा राजपूत के बर्थडे पर शाहिद कपूर ने उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों में से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में से कुछ में मीरा अकेले पोज देती दिखी. वहीं एक फोटो में शाहिद उनके साथ नजर आए. जो मीरा को किस कर उनपर प्यार लुटा रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ शाहिद ने वाइफ के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है. जिसे पढ़कर उनके फैंस भी काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.

तुम मुझे पूरा करती हो - शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा कि, ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार. तुम मुझे पूरा करती हो. भगवान ने तुम्हें खुशियों की एक छोटी सी पोटली में लपेटकर मेरे लिए बचा लिया और मैं खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरे साथ ज़िंदगी भर रह पाओगी. खुश रहो, स्वस्थ रहो, हर मौके पर खुद को अभिव्यक्त करो...हर तरह से जो तुम्हें पसंद हो... तुम्हारी चमक हर उस चीज़ में भर जाए जिसे तुम छुओ..’

क्या करती हैं शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत?

बता दें कि मीरा राजपूत भले ही फिल्मों में एक्टिंग नहीं हैं, लेकिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वो एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. उनका एक Akind नाम का स्किनकेयर ब्रांड भी है. जिससे वो करोड़ों की कमाई करती हैं. मीरा और शाहिद की शादी साल 2015 में हुई थी. कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं. कपल अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं.

ये भी पढ़ें - 

माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष माला...नेपाल पहुंचीं मौनी रॉय ने यूं किए पशुपतिनाथ के दर्शन