नई दिल्ली: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल में से एक हैं. मीरा ने हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है और कुछ ही देर पहले उन्होंने अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं.


अपनी आने वाली फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहिद पत्नी मीरा के साथ गुड टाइम स्पेंड कर रहे हैं. शाहिद ने मीरा संग तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि दोनों नाइट आउट के लिए जा रहे हैं.


कुछ ही दिनों पहले शाहिद में इंस्टाग्राम पर मीरा का स्वागत किया था. इसके साथ ही हाल ही में मीरा और शाहिद ने 'हैलो' मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया था जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.


शाहिद और मीरा ने तो साथ में अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की लेकिन उनकी बेटी मीशा साथ में कहीं नजर नहीं आईं. फैंस जितने बेसब्र शाहिद और मीरा के नए फोटोज के लिए रहते हैं उससे कहीं ज्यादा उन्हें मीशा की तस्वीरों का इंतजार रहता है.


फिल्मों में बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही संजयलीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' में महाराजा रावल रत्न की भूमिका में नजर आने वाले हैं. शाहिद के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी नजर आने वाले हैं.


यहां देखें शाहिद और मीरा की खूबसूरत तस्वीरें: