नई दिल्ली: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ्ते भी अपनी पकड़ मज़बूत रखे हुए है. फिल्म ने चौथे हफ्ते के वीकेंड पर ज़ोरदार कमाई की है. 'सुपर 30' की रिलीज़ के बावजूद फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है.

सिनेमा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 134.42 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे हफ्ते इसकी कमाई 78.78 करोड़ हुई, वहीं तीसरे हफ्ते भी इसने अपना दमदार बिज़नेस जारी रखा और 36.40 करोड़ रुपए कमा लिए. अब चौथे हफ्ते के वीकेंड पर 10.34 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब 259.94 करोड़ तक पहुंच गई है.

 

'कबीर सिंह' ने चौथे हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को 2.54 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 3.75 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 4.05 करोड़ रुपए की कमाई की. बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के मुताबिक कबीर सिंह चौथे वीकेंड में कमाई करने के मामले में हिंदी फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ गई है. इससे पहले सिर्फ 'उरी: द सर्जिलक स्ट्राइक' और 'बाहुबली 2' है. 'उरी' ने चौथे वीकेंड पर 18.94 करोड़, जबकि 'बाहुबली 2' ने 18.30 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.

चौथे वीकेंड की कमाई के मामले में 'कबीर सिंह' ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' और रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' को पछाड़ दिया है. 'दंगल' ने चौथे वीकेंड पर 10.24 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि 'संजू' ने चौथे वीकेंड पर 6.75 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था.

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'कबीर सिंह' उन्हीं के निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है. शाहिद की इस फिल्म को रिलीज़ के बाद से महिला विरोधी होने का तमगा मिला और इसकी जमकर आलोचना भी हुई. हालांकि निगेटिव प्रचार का फायदा फिल्म को जमकर मिलता नज़र आया है.

यहां देखें 'कबीर सिंह' का सुपरहिट गाना...