Shahid Kapoor Highest Openers: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि 'देवा' बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग करेगी. 'देवा' से पहले भी शाहिद कपूर की कई फिल्मों ने करोड़ों की ओपनिंग की है और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.

1.पद्मावत शाहिद कपूर की साल 2018 में रिलीज हुई 'पद्मावत ' उनके करियर की हाइएस्ट ओपनर फिल्म है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपए से अपना खाता खोला था. शाहिद के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड रोल में थे.

2.कबीर सिंहशाहिद कपूर के अब तक के करियर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'कबीर सिंह' दूसरे नंबर पर है. फिल्म में शाहिद और कियारा आडवाणी की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. ऐसे में 'कबीर सिंह' ने भारत में 20.21 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी.

3.शानदार आलिया भट्ट और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'शानदार' साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन ओपनिंग कलेक्शन के मामले में ये तीसरे नंबर पर रही. 'शानदार' ने बॉक्स ऑफिस पर 13.10 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी.

4.आर राजकुमार2013 में रिलीज हुए फिल्म 'आर राजकुमार' में शाहिद कपूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.20 करोड़ रुपए से अपना खाता खोला था और एवरेज रही थी.

5.उड़ता पंजाब'उड़ता पंजाब' 2016 में पर्दे पर आई थी. इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट भी नजर आए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.05 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी.

6.तेरी बातों में ऐसा उलझा जियाशाहिद कपूर आखिरी बार कृति सेनन के साथ फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में दिखाई दिए थे. 2024 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.02 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी.

ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला का बाथरूम वीडियो जानबूझकर किया गया था लीक, एक्ट्रेस ने खुद किया कबूल, हैरान कर देगी वजह