Shahid Kapoor Gave Advised To Nick Jonas: एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का अफेयर खूब चर्चा में था. वहीं, आज भले ही प्रियंका और शाहिद (Shahid) अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हों लेकिन आज भी उनसे जुड़े किस्से लोगों को काफी एंटरटेन करते हैं. वहीं प्रियंका (Priyanka Wedding) की शादी के बाद अपने एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने उनके पति (Priyanka Chopra Husband) को एक सलाह दे डाली थी.
दरअसल, एक इंटरव्यू में जब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से सवाल किया गया कि आप निक जोनस (Nick Jonas) को क्या सलाह देना चाहेंगे? तो इस सवाल पर शाहिद (Shahid) ने बिना देर लगाए शानदार जवाब दिया और कहा, 'निक (Nick) कभी भी अपने कदम पीछे मत हटाना क्योंकि तुम्हें सच में एक रियल देसी गर्ल मिली है.' शाहिद ने अपनी एक लाइन में सच में निक जोनस से काफी बड़ी बात कह दी थी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 के बाद बदल गई शहनाज़ गिल की ज़िंदगी, बोलीं- मैं तब भी बेस्ट थी, अब भी बेस्ट हूं
फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' की शूटिंग के समय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की नजदीकियों को लेकर बॉलीवुड गलियारों में काफी चर्चा होती थी. हालांकि कभी भी इस कपल ने अपने रिश्ते की बात को कबूल नहीं किया. लेकिन इशारों ही इशारों में एक चैट शो के दौरान शाहिद कपूर ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस ने धोखा दिया है. मालूम हो शाहिद और प्रियंका की जोड़ी स्क्रीन पर पहली बार फिल्म 'कमीने' में नजर आई थी. वहीं शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत (Mira Rajput) से और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनास से शादी कर ली.
ये भी पढ़ें- Sarika: दर्दभरी है इस एक्ट्रेस की कहानी, गरीबी में बीता बचपन, शादी के बाद हुआ तलाक, बेटियों से भी रही अनबन!