Shahid Kapoor Farzi : राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की क्रिएशन ‘फर्जी’ से बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi ) ने डिजिटल डेब्यू किया था. ये सीरीज ओटीटी प्लटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 10  फरवरी को रिलीज हुई थी. बॉलीवुड के कबीर सिंह की ओटीटी डेब्यू को ऑडियंस ने काफी शानदार रिस्पॉन्स दिया है. वहीं अब ये सीरीज इंडिया ही नहीं ग्लोबली हिट हो गई है. कई देशो में ‘फर्जी’ टॉप 10 की लिस्ट में आ गई है. ये जानकारी खुद शाहिद ने अपने इंस्टा पर दी है.

टॉप 10 की लिस्ट में पहुंची शाहिद कपूर की ‘फ़र्ज़ी’बता दें कि शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर फर्जी के पोस्टर के साथ शेयर किया है कि उनकी सीरीज ‘फ़र्ज़ी’ इंडिया सहित कई देशों में हिट हो रही है. ये सीरीज यूएस, यूके, आस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर और यूएई में टॉप 10 की लिस्ट में आ गई है. इसी के साथ शाहिद ने कैप्शन में लिखा है, “ इसे कहते हैं सुपरनोट!!! ‘फ़र्ज़ी’ इस प्यार के लिए थैंक्यू."

 

‘फर्ज़ी’ में नकली नोट छाप रहे हैं शाहिदफर्जी सीरीज में शाहिद एक आर्टिस्ट हैं लेकिन जल्द पैसा कमाने की चाह में वे जालसाज बन जाते हैं. वहीं विजय एक एनफॉर्समेंट ऑफिसर के रूप में उसे ट्रैक करने की कोशिश करते नजर आते हैं. फिल्म में शाहिद अपने दोस्त के साथ मिलकर 'नकली नोट' बनाते हैं और रातों-रात अमीर हो जाते हैं. हालांकि उनका ये शॉर्टकर्ट कई मुसीबतें भी खड़ी करता है. ‘फर्जी’ में के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा ने भी अहम रोल प्ले किया है.

शाहिद कपूर वर्कफ्रंटवहीं खबरें हैं कि शाहिद ने अपनी फिल्म जर्सी के प्रोड्यूसर अमन गिल के साथ एक बार फिर हाथ मिलाया है. बताया जा रहा है कि ये जोड़ी एक रियल लाइफ बेस्ट फिल्म लेकर आ रही है और फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम भी शुरू हो चुका है. हालांकि इस बारे में ना तो फिल्म मेकर और ना ही एक्टर ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. इसके अलावा शाहिद के पास अली अब्बास जफर की फिल्म  ‘ब्लडी डैडी’ भी है.

ये भी पढ़ें: Vivek Agnihotri On Pathaan: 'पठान' की सक्सेस पर विवेक अग्निहोत्री का निशाना, कहा- 'अब फिर ये नेपो किंग ऑडियंस को बेवकूफ समझेंगे'