Shahid Kapoor Iconic Songs: शाहिद कपूर, अपनी दमदार डांस मूव्स और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए फेमस हैं. एक्टर ने बॉलीवुड को कुछ सबसे यादगार हुकस्टेप्स दिए हैं. मस्ती भरे गानों से लेकर ग्रूवी ट्रैक्स तक, शाहिद की परफॉर्मेंस ने हमेशा फैंस को चौंकाया है. आइए, उन पांच पलों को याद करें जब उन्होंने हमें अपने गानों और यादगार डांस मूव्स से हैरान कर दिया था. 

देवा का 'भसड़ मचा' बना लेटेस्ट सेंसेशनशाहिद कपूर का लेटेस्ट डांस नंबर भसड़ मचा उनकी अपकमिंग फिल्म देवा से. इस गाने में  उनके साथ पूजा हेगड़े भी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. ये गाना अब  इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. गाने की एनर्जेटिक बीट्स और शाहिद की परफेक्ट मूव्स, पूजा की ग्रेस और शानदार प्रेजेंस के साथ मिलकर इस गाने को एक इंस्टेंट हिट बना दिया है. हुकस्टेप—तेज फुटवर्क और डायनामिक आर्म मूवमेंट्स का मेल सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, फैंस इसे जमकर रीक्रिएट कर रहे हैं. 

जब वी मेट का मौजा मौजा है अल्टीमेट पार्टी एंथमजब वी मेट के मौजा मौजा में शाहिद की एनर्जी को कौन भूल सकता है? यह गाना पार्टी एंथम बन गया, जिसमें शाहिद का अनोखा लेकिन स्टाइलिश हुकस्टेप सबको याद रह गया. उनके मस्ती भरे शोल्डर शेक्स और तेज हैंड जेस्चर्स आज भी बॉलीवुड डांस लवर्स के बीच क्लासिक बने हुए हैं.

फटा पोस्टर निकला हीरो  का धातिंग नाच है मस्ती से भरा फटा पोस्टर निकला हीरो के धातिंग नाच में शाहिद ने नरगिस फाखरी के साथ मिलकर एक जबरदस्त फुट-टैपिंग नंबर पेश किया. शाहिद के शानदार हुकस्टेप जिसमें तेजी से फुटवर्क और जोरदार आर्म स्विंग्स शामिल है वे गाने के वाइब के साथ पूरी तरह मेल खाता है, जिससे यह डांस फ्लोर का फेवरेट बन गया है. 

आर... राजकुमार का गंदी बात है देसी अंदाज़ का ट्विस्टआर... राजकुमार के गंदी बात में शाहिद ने देसी अंदाज़ को एक मज़ेदार ट्विस्ट के साथ पेश किया. उनका सिग्नेचर हुकस्टेप जिसमें शोल्डर पॉप्स और हिप थ्रस्ट्स का मिक्स है बहुत ही पॉपुलर हो गया. कोरियोग्राफी की रॉ एनर्जी और देसी फील ने शाहिद की वर्सटैलिटी को दिखाया और यह साबित किया कि वह किसी भी डांस स्टाइल में माहिर हैं.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पर झूमने लगते हैं लोगतेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के टाइटल ट्रैक में, जिसमें उनके साथ कृति सेनन हैं, शाहिद ने अपनी स्मूथ और सब्टल हुकस्टेप से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कोरियोग्राफी जो सुंदर हाथ के जेस्चर्स और शानदार स्पिन्स से भरी हुई है गाने के रोमांटिक टोन के साथ पूरी तरह से मैच करती है. यह शाहिद की एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस के बीच कंफर्टेबली स्विच करने की क्षमता का एक जबरदस्त उदाहरण है. 

ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट से बंपर कमाई करते हैं आलिया-रणबीर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स, जानें कहां-कहां किया है इन्वेस्ट