मुंबई: फिल्म 'शहंशाह' की रिलीज के तीन दशक बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उनकी विश्वसनीयता पर उठे सवालों के कारण उस समय इस फिल्म की रिलीज मुश्किल में आ गई थी.
अमिताभ बच्चन ने रविवार रात ट्विटर पर लिखा, " 'शहंशाह' के 30 साल. शानदार समय..एक समय था जब फिल्म की रिलीज की उम्मीद बहुत कम थी क्योंकि मेरी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. लेकिन देश के लोग बेहतर जानते थे और फिल्म ने बंपर ओपनिंग और सफलता हासिल की. धन्यवाद."
'शहंशाह' टीनू आनंद के निर्देशन में बनी थी. फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि और अमरीश पुरी भी थे. इस फिल्म की पटकथा अमिताभ की पत्नी जया बच्चन ने लिखी थी.
फिलहाल अमिताभ अपनी तीन फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां', '102 नॉट आउट' और 'ब्रह्मास्त्र' में व्यस्त हैं.