Shah Rukh Khan Spotted At Airport: शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि असल में वह हिंदी सिनेमा के किंग खान हैं. उन्होंने अपनी ब्लॉबस्टर फिल्म 'जवान' से पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. 7 सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है.

जवान ने रचा एक नया इतिहासवहीं आज फिल्म रिलीज हो पूरे 1 महीने हो चुके हैं और इसी के साथ फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम करवा लिया है. एटली की यह मल्टास्टारर फिल्म ने 1103 करोड़ का आकंड़ा पार करते हुए इतिहास रच दिया है. इसी के साथ शाहरुख खान की जवान पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने 1100 करोड़ का आकंड़ा पार किया है.

पत्नी-बेटी संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खानवहीं जवान की ग्इरैंड सफलता के बीच शाहरुख खान को अपने परिवार संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. किंग खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएं. इस दौरान तीनों डेनिम कपड़ों में दिखाई दिए.

बता दें कि इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की रियल स्टोरी पर बेस्ड ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ और भूमि पेडनेकर की ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ रिलीज हुई हैं. ऐसे में इन दो नई फिल्मों की वजह से जवान की कमाई पर असर पड़ सकता है. वैसे भी पिछले एक हफ्ते से ‘फुकरे 3’ से जवान को जबरदस्त टक्कर मिल रही है. जवान की तूफान के बाद भी ‘फुकरे 3’ को अच्छी खासी ऑडियंस मिल रही है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘फुकरे 3’ ने ‘जवान’ की कमाई पर ब्रेक लगा दिया है.

 ये भी पढ़ें: Raghav Chadha के घर ऐसे हुआ बहूरानी Parineeti Chopra का गृह प्रवेश, ज़मीन से उठाईं प्लेट्स, फिर खेला ये खेल...देखें खूबसूरत वीडियो