मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान चाहते थे कि उनकी आगामी फिल्म 'रईस' का गीत 'उड़ी उड़ी' गायिका फाल्गुनी पाठक गाएं. शाहरुख ने सोमवार को फाल्गुनी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यह बात कही.
फाल्गुनी ने शाहरुख के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "एसआरके के साथ 1996 रंगीले दिलवाले वर्ल्ड टूर की एक पुरानी याद शेयर कर रही हूं. 'रईस' के लिए शुभकामनाएं." 51 साल के अभिनेता इसके जवाब में कहा, "मेरी ख्वाहिश थी कि आप 'उड़ी उड़ी' गीत गाएं. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद." इस गीत के लिए संगीत राम सम्पत ने दिया है, जबकि इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं और इसे सुखविंदर सिंह, भूमि त्रिवेदी और करसन सागठिया ने गाया है. 'रईस' गुजरात की पृष्ठभूमिका में एक शराब तस्कर की कहानी है. फिल्म में शाहरुख एक शराब व्यापारी की भूमिका में नजर आएंगे. इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री महिरा खान भी हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.