इस फिल्मी इवेंट सीरीज की शुरूआत इसी साल जुलाई से होगी, जिसमें सबसे पहले दिखाई जानें वाली फिल्म शाहरुख खान की सुपरहिट क्लासिक फिल्म ‘देवदास’ होगी. फैथम इवेंट्स ने इन फिल्मों को दिखाने के लिए यशराज और इरोज़ इंटरनेशनल से हाथ मिलाया है.
इस सीरीज की शुरूआत करने वाले सदस्यों में शामिल टॉम लुकास ने कहा, “इस साल के लिए फैथम ने क्लासिक फिल्मों के इवेंट बनाने में सफलता हासिल की है जबकि इसके साथ हम भारतीय फीचर फिल्मों के अमेरिका में हो रहे ग्रोथ पर भी नजर रख रहे हैं.”
इरोज़ इंटरनेशनल के अमेरिका के संचालन अध्यक्ष ने कहा, “ इरोज़ इंटरनेशनल ने फैथम इवेंट्स के साथ पार्टनरशिप की है ताकि बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों के सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जा सके जिसको लेकर हम गर्व महसूस कर रहे हैं. हम बॉलीवुड की 3 हजार से ज्यादा फिल्मों को पूरे देश में दिखाने की शुरूआत कर रहे हैं जिसमें पहली फिल्म देवदास होगी.”