नई दिल्ली: पिछले 22 सालों से महाराष्ट्र के मराठा मंदिर में चल रही शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’  को शो को श्रद्धा कपूर की फिल्म के ट्रेलर की स्क्रीनिंग के चलते रोकना पड़ गया.

आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ‘DDLJ’ मराठा मंदिर में साल 1995 से ही चल रही है. इस ऐतिहासिक फिल्म को फरवरी 2015 में मराठा मंदिर के मालिकों ने परदे से हटाने का फैसला कर लिया था. बाद में फैंस की मांग पर फिल्म के प्रोड्यूसर्स और मराठा मंदिर ने आपस में बातचीत करके इस फिल्म को एक शो के साथ आगे भी चलाते रहने का फैसला किया था.

अब श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘हसीना पारकर’ के ट्रेलर की स्क्रीनिंग के लिए मराठा मंदिर ने ‘DDLJ’ के शो को एक दिन के लिए रद्द कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मराठा मदिंर डोंगरी इलाके के पास है, जहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और हसीना पारकर पले बढ़े थे. यही वजह है कि फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर की स्क्रीनिंग के लिए इसी सिनेमा हॉल को चुना.

आपको बता दें कि फिल्म ‘हसीना पारकर’ दाउद इब्राहिम की बहन की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में हसीना का किरदार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर निभा रही हैं. वहीं डॉन दाउद के रोल में श्रद्धा के सगे भाई सिद्धांत कपूर हैं.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...

फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है. ये फिल्म 18 अगस्त 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.