Shah Rukh Khan Warns Anurag Kashyap: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे और उन्हें अपने बेबाक बयानों के चलते कई बार ट्रोल भी किया गया. एक वक्त था जब अनुराग कश्यप हमेशा से अपनी ओपनियन को सोशल मीडिया खासतौर पर ट्विटर के जरिए शेयर किया करते थे. इसका आलम ये था कि उन्हें और उनकी बेटी तक को  इसे लेकर धमकियां मिलने लग गईं थी. 


खुद अनुराग कश्यप कई इस बारे में बात कर चुके हैं कि उनके ट्वीट्स और पॉलिटिकल राय के चलते उनकी बेटी आलिया तक को रेप और डेथ थ्रेट्स आते थे. इन थ्रेट्स ने उनकी बेटी को बहुत बुरी तरह से इफेक्ट्स किया था और उसे पैनिक अटैक्स तक आने लग गए थे. अनुराग ने हाल ही में अनफिल्टर विद समधीश में बताया कि कैसे इस सब ने बतौर पिता उन्हें कितना प्रभावित किया. 


शाहरुख खान ने लगाई थी डांट


इस दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि उनके रिएक्शन्स और ट्वीट्स के चलते कई बार शाहरुख खान ने उन्हें समझाया कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. अनुराग ने बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें ट्विटर पर न होने तक की सलाह दी थी और कहा था कि ये सब उनके लिए नहीं है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि शाहरुख खान कॉलेज में उनके सीनियर थे और आज भी किंग खान उन्हें फोन करते हैं तो वो कॉल रिसीव करने के दौरान खड़े हो जाते हैं. 


बेटी है अनुराग की कमजोरी


इस दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि वैसे तो उन्हें जिंदगी में कुछ भी खोने का डर नहीं है और वो किसी भी हालात में सरवाइव कर सकते हैं. लेकिन जब बात उनकी बेटी की आती है तो वो इससे डील नहीं कर पाते. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें परेशान करने के लिए ही उनकी बेटी को टारगेट करना शुरू कर दिया था, जो मानसिक रूप उन दोनों के लिए ही काफी डरावना था.


ये भी पढ़ें: 'अब ताली बजेगी हौसला बढ़ाने के लिए' ...Sushmita Sen ने इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विज़िबिलिटी पर शेयर की इंस्पायरिंग Video