Shah Rukh Khan On Aryan: शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. शाहरुख खान के दुनियाभर में करोड़ों फैन्स हैं. हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. वहीं शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान बॉलीवुड के चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं. आर्यन आए दिन पैप्स के कैमरे में कैद होते हैं. शाहरुख आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. शाहरुख का स्ट्रगल किसी से छुपा नहीं है. शाहरुख आज भी अपने हार्ड वर्क और डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं. हालांकि शाहरुख एक समय में चाहते थे कि आर्यन अपनी लाइफ में वो सब करें, जो वे खुद नहीं कर पाए. 

आर्यन के आने से बदली शाहरुख की जिंदगी दरअसल, शाहरुख खान कई साल पहले सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर अपनी पत्नी गौरी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ढेरों बात की थी. सिमी ने शाहरुख से पूछा था कि आर्यन के आने से उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया. जिस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा था, "मुझे बचपन से खिलौने बहुत पसंद रहे हैं और आज भी पसंद है. ऐसे में आर्यन मेरे लिए बेस्ट टॉय हैं, जो चलता है और बात भी करता है. आर्यन के अमेजिंग एक्सप्रेशंस हैं. उसको कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं उसका पिता हूं. मैं उससे बात करता हूं और वो अपने में ही रहता है. वह बहुत शांत और अच्छा बच्चा है". 

इसके बाद शाहरुख ने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि आर्यन अपनी लाइफ में वो सब करें, जो एक्टर खुद कभी नहीं कर पाएं. गौरी बताती हैं कि शाहरुख ने आर्यन को लाड प्यार से काफी बिगाड़ दिया है. जिस पर सिमी कहती हैं, "मुझे यकीन है आप अपने बेटे को बिगाड़ देंगे". शहरुख इसका जवाब देते हुए कहते हैं, "नहीं नहीं मैंने बस उसे इतना कहा है कि जब वो 3 या 4 साल का हो जाएगा तो लड़कियों के पीछे भाग सकता है. वो ड्रग्स ले सकता है. सेक्स कर सकता है. जितना जल्दी हो सके ये सब ट्राय कर लेना चाहिए. उसको वो सब करना चाहिए जो मैंने नहीं किया".

ये भी पढ़ें:  Salman Khan Video: खाने में सिर्फ चने... 20 लोगों के साथ शेयर किया रूम, जब विदेश में सलमान खान के साथ हुआ था ऐसा सलूक