Shah Rukh Khan Visits Tirupati: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लोगों में बढ़ती जा रही है. एडवांस बुकिंग देखकर ही कहा जा सकता है कि जवान शानदार कलेक्शन करने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान बेटी सुहाना खान, नयनतारा के साथ तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने गए. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


शाहरुख खान की मंदिर से वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वह दर्शन करने के बाद अपने फैंस को ग्रीट करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख जवान की रिलीज से पहले भगवान के दर्शन करके उनसे फिल्म के लिए दुआ मांग रहे हैं.






इस लुक में आए नजर


शाहरुख खान के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर के कपड़े पहने थे. सुहाना खान और नयनतारा भी व्हाइट सूट में नजर आईं. वीडियो में सभी दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.


वैष्णो देवी भी गए थे


शाहरुख खान जवान के ट्रेलर के रिलीज से पहले जम्मू-कश्मीर मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए गए थे. शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उन्होंने अपने चेहरे को कवर कर रखा था ताकि कोई उन्हें पहचान ना पाए. शाहरुख ने डेनिम और टी-शर्ट के साथ हुडी पहनी हुई थी. उन्होंने हुडी से अपना सिर कवर कर रखा था साथ ही मास्क लगा रखा था.


जवान की बात करें तो शाहरुख खान के साथ फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि नजर आने वाले हैं. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है.


ये भी पढ़ें: Dipika Kakar ने बेटे और पति शोएब संग शेयर की प्यारी तस्वीर, पापा की गोद में चैन की नीद सोते नजर आए नन्हे रूहान