बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. पिछले साल शाहरुख खान की कोई भी फिल्म पर्दे पर रिलीज नहीं हुई थी. लेकिन अब उनके फैंस के लिए ये इतजार की घड़ियां जल्द खत्म होने वाली हैं. शाहरुख खान अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं. बड़े पर्दे पर शाहरुख राज निदिमोरु और कृष्णा दत्त की फिल्म में नजर आएंगे. एक अखबार से हालिया इंटरव्यू में दोनों डायरेक्टर्स ने इस बात का खुलासा किया.

Continues below advertisement

राज निदिमोरु और कृष्णा दत्त ने शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर कहा, "हम अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बहुत दिनों से इंतजार में थे. हमारी मंशा फिल्म में शाहरुख खान को लेने की थी. आखिरकार बादशाह खान की सहमति के बाद उन्हें अपने प्रोजेक्ट को पूरा होने की उम्मीद हो गयी है.'' हालांकि दोनों ने फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया.

दोनों ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग का समय शाहरुख खान के समय को देखते हुए तय किया जाएगा. उन्हें शूटिंग के शुभ मुहुर्त के लिए शाहरुख खान के आधिकारिक बयान का इंतजार है. फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि 2020 के मिडिल में फिल्म फ्लोर पर चली जाए.

Continues below advertisement

डायरेक्टर राज निदिमोरु और कृष्णा दत्त के खाते में 'स्त्री', 'गो गोवा गोन', 'शोर' जैसी चर्चित फिल्में हैं. दोनों डायरेक्टर्स की पहचान लीक से हटकर फिल्में बनाने की रही हैं. शाहरुख खान पिछले एक साल से दर्शकों के बीच से गायब हैं. उनकी पिछली फिल्म आनंद राय की ‘जीरो’ रही थी. जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने काम किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रही.

2021 में ईद पर रिलीज होगी सलमान की 'कभी ईद कभी दीवाली', इस एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और आरती के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, एक दूसरे को दे दी गाली!