Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इस मूवी ने सिर्फ दो दिनों दुनियाभर में लगभग 219 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह 'पठान' ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अब खबर है कि 'पठान' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान बहुत जल्द जवान फिल्म की शूटिंग में जुटेंगे.


इस डेट से शाहरुख करेंगे 'जवान' की शूटिंग


Peeping Moon के अनुसार, शाहरुख खान अगले महीने फरवरी की एक तारीख से जवान फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. ये शेड्यूल 6 दिनों का होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान शाहरुख खान फिल्म जवान के एक्शन सीक्वेस शूट करेंगे. वहीं, एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी उन्हें जॉइन करेंगी. फरवरी में शाहरुख खान के बाद विजय सेतुपति और प्रियमणि फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनेंगे.






मार्च तक कम्प्लीट होगा फिल्म का शूट


डायरेक्टर एटली इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान के पोस्ट-प्रोडक्शन में बिजी हैं. इस साल मार्च तक फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट कर ली जाएगी और इस दौरान कई शहरों इसे शूट किया जाएगा. इस मूवी में सुनील ग्रोवर, नयनतारा, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस साल 'जवान' दूसरी फिल्म होगी जो 'पठान' के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये मूवी 2 जून, 2023 को रिलीज होगी.


'पठान' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे शाहरुख खान


बताते चलें कि इस समय शाहरुख खान 'पठान' की सक्सेस को एंजाय कर रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन देशभर में 55 करोड़ रुपये की कमाई की है. शाहरुख की फिल्म पठान का पहले दिन 106 करोड़ तो दूसरे दिन 113.60 फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन हुआ है. इस मूवी में शाहरुख खान का खतरनाक एक्शन अवतार नजर आया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी लीड रोल प्ले किया है.


यह भी पढ़ें-Alia Bhatt On Pathaan: 'प्यार हमेशा जीतता है', आलिया भट्ट का बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर आया रिएक्शन, 'पठान' की सक्सेस को किया एंजॉय