नई दिल्ली : अपनी रिकॉर्डतोड़ कमाई और मिल रही तारीफों की बदौलत फिल्म 'बाहुबली 2' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी 'बाहुबली 2' को मिल रही जबरदस्त सफलता पर अपनी राय रखी है.
'किंग खान' के मुताबिक बाहुबली एक ऐसी फिल्म है जिसमें सबकुछ है. न्यूज़ एजेंसी IANS को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बाहुबली की सफलता से यह साबित होता है कि हिम्मत के बिना प्रतिष्ठा नहीं मिलती है. शाहरुख खान ने बातों-बातों में यह भी बताया कि उन्होंने अभी तक 'बाहुबली' का दूसरा हिस्सा नहीं देखा है लेकिन यह एक प्रेरणा देने वाली फिल्म है. शाहरुख के मुताबिक बाहुबली को सिर्फ कमाई के मामले में ही सफलता नहीं मिली है बल्कि इसके विजन और सोच को भी सफलता मिली है. बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की तारीफ करते हुए शाहरुख ने कहा कि राजामौली हमेशा से ही मोटिवेट करने वालों में से रहे हैं. शाहरुख ने आगे कहा, 'बाहुबली एक उदाहरण है कि अगर आप बड़े पैमाने पर सिनेमा को दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए कहानी बताने का तरीका अनूठा हो.'जानें 'बाहुबली 2' की अबतक की कमाई...
‘बाहुबली 2’ की ‘सुनामी’ में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए हैं. हिंदी समेत दूसरे भारतीय भाषाओं में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने 1,400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड ट्रैकर रमेश बाला के मुताबिक ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ की वर्ल्डवाइड कमाई 1450 करोड़ रुपये हो गई है. रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म की नेट कमाई 925 करोड़ है जबकि ग्रोस कमाई 1189 करोड़ रुपये है. फिल्म ने ओवरसीज 261 करोड़ (ग्रोस) रुपये की कमाई की है. इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 1,450 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ‘बाहुबली 2’ 1500 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर जाएगी.