शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. हालांकि जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी तब शाहरुख खान का परिवार एक मुश्किल दौर से गुजर रहा था. यह मुश्किल वक्त तब आया जब उनके बेटे आर्यन खान का नाम एक ड्रग्स मामले में काफी उछाला गया. 

Continues below advertisement

किसी से कभी शेयर नहीं की फीलिंगगिरिजा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस गिरिजा ओक ने बताया कि जब आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त शाहरुख खान ने अपनी शूटिंग रोक दी और दुनिया से कट गए थे. इस दौरान वह अपने बेटे के लिए पूरी तरह से चिंतित थे और अपनी फीलिंग्स को किसी के साथ शेयर नहीं कर रहे थे.

विवादों के बीच कूल रहे एसआरकेगिरिजा ओक ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर में काम किया.उन्होंने कहा, 'मैंने उनके साथ उनकी ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दौर में शूट किया. जवान की शूटिंग के दौरान ही आर्यन खान का केस चल रहा था.

Continues below advertisement

इसके बाद लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा के दौरान उनके द्वारा की गई दुआ को लेकर भी एक विवाद हुआ. लोगों ने उन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए और यह सब बहुत ही खराब तरीके से किया गया. इसके बावजूद उस आदमी की लोकप्रियता कम नहीं हुई.

इतना सब कुछ होने के बावजूद, उन्होंने कभी सेट पर अपना आपा नहीं खोया. उन्होंने कभी किसी पर चिल्लाया नहीं. मुझे यकीन है कि उस समय वह अंदर से बहुत उथल-पुथल से गुजर रहे होंगे, लेकिन फिर भी वह समय पर आते थे और हमेशा अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करते थे.

3-4 महीनों तक कहीं नहीं दिखे एसआरकेगिरिजा ने बताया कि उन्होंने शाहरुख के साथ कई महीनों तक शूट किया और दो साल किसी के व्यक्तित्व को समझने के लिए काफी होते हैं.उ न्होंने कहा, 'जब केस हुआ, तो 3-4 महीनों तक शाहरुख खान ने न तो कोई पब्लिक इवेंट अटेंड किया और न ही जवान की शूटिंग की.

उस समय किसी को भी मिस्टर खान तक पहुंच नहीं थी. हम उनसे तब मिले, जब शूटिंग दोबारा शुरू हुई और तब तक केस लगभग खत्म हो चुका था. वह बिल्कुल वही इंसान थे जो पहले थे पूरी तरह पेशेवर, शांत और गरिमामय'.