Pathaan 75 Major Records: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में है. अपनी रिलीज के तीन दिन में फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं और आने वाले दिनों में ग्लोबली इसके कई और नई उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद है. ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर ग्लोबली 106 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं रिलीज के दूसरे दिन यानी गणतंत्र दिवस पर फिल्म ने 113 करोड़ रुपये कमाए. अब फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में लगभग 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.


'पठान’ ने भारत में बिगेस्ट ओपनिंग वीकेंड किया अपने नाम
जहां तक ​​​​बॉलीवुड फिल्मों का सवाल है ‘पठान’ ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड हासिल किया है. साथ ही अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्डवाइड ओपनिंग वीकेंड भी ‘पठान’ के नाम हो गया है. इसके अलावा ‘पठान’ की किटी में सबसे बड़ा ओवसीज वीकेंड भी आएगा. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक  ‘पठान’ ने ग्लोबली 75 रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं चलिए इन पर एक नजर डालते हैं.


‘पठान’ द्वारा बॉलीवुड फिल्म के लिए बनाए गए 75 रिकॉर्ड्स



  1. अब तक का सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनिंग

  2. अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग डे ऑफ ऑल टाइम

  3. अब तक का सबसे बड़ी सिंगल डे ओपनिंग

  4. अब तक का सबसे बड़ा सेकेंड डे

  5. अब तक का सबसे बड़ा हॉलिडे कलेक्शन

  6. लगातार दो दिनों में 50 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म

  7. एक दिन में 60 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म

  8. एक दिन में 65 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म

  9. एक दिन में 70 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म

  10. 2 दिनों में 100 करोड़ रुपये में शामिल होने वाली पहली फिल्म

  11. सबसे तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिलम फिल्म

  12. सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड

  13. पहली फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड 150 करोड़ रु पर क्लॉक किया

  14. सबसे तेजी से 150 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने वाली फिल्म

  15. ईस्ट पंजाब को छोड़कर भारत के हर सर्किट में सबसे बड़े दिन का रिकॉर्ड बनाया

  16. केरल में एक दिन में एक करोड़ रुपये कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

  17. पश्चिम बंगाल में एक दिन में 4 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

  18. असम में एक दिन में एक करोड़ रुपये कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

  19. ओडिशा में एक दिन में एक करोड़ रुपये कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

  20. आंध्र प्रदेश और निज़ाम (हिंदी) में 5 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

  21. बिहार में एक दिन में 2 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

  22. सेंट्रल इंडिया में एक दिन में 2 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

  23. पीवीआर में बिगेस्ट सिंगल डे टोटल

  24. आईनॉक्स का एक दिन का सबसे बड़ा टोटल

  25. सिनेपोलिस में एक दिन का सबसे बड़ा टोटल

  26. नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन में एक दिन का सबसे बड़ा टोटल

  27. ओवरसीज में सबसे बड़ा ओपनिंग डे

  28. ओवरसीज में सबसे बड़ा सिंगल डे

  29. ओवरसीज में सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड

  30. ओवरसीज में ओपनिंग डे के साथ 4 मिलियन प्लस डॉलर कमाने वाली पहली फिल्म

  31. दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग वाली पहली फिल्म

  32. वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 100 करोड़ रु हिट करने वाली फिल्म

  33. लगातार दो दिनों में दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म

  34. दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 200 करोड़ रु हिट करने वाली पहली फिल्म

  35. दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 250 करोड़ रु हिट करने वाली पहली फिल्म

  36. दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 300 करोड़ रु हिट करने वाली पहली फिल्म

  37. बिगेस्ट वर्ल्ड वाइड ओपनिंग डे

  38. दुनिया का सबसे बड़ा वीकेंड

  39. बिगेस्ट वर्ल्ड वाइड सिंगल डे

  40. बिगेस्ट वर्ल्ड वाइड सेकेंड डे

  41. नॉर्थ अमेरिका बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर पहुंचने वाली पहली इंडियन फिल्म

  42. जर्मनी के टॉप 2 बॉक्स ऑफिस पर पहुंचने वाली पहली भारतीय फिल्म

  43. सऊदी अरब में भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर

  44. सऊदी अरब में भारतीय सिनेमा के लिए सबसे बड़े तीन दिन

  45. सऊदी अरब बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर पहुंचने वाली पहली भारतीय फिल्म

  46. बिगेस्ट ओपनिंग डे इन यूएई-जीसीसी

  47. बिगेस्ट थ्री डे वीकेंड इन यूएई-जीसीसी

  48. ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा ओपनिंग डे

  49. ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा सिंगल डे

  50. ऑस्ट्रेलिया में बिगेस्ट थ्री डे वीकेंड

  51. जर्मनी में सबसे बड़ा ओपनिंग डे

  52. जर्मनी में सबसे बड़ा सिंगल डे

  53. जर्मनी में सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड

  54. जर्मनी में अब तक का सबसे बड़ा ग्रॉसर

  55. ब्रिटेन में सबसे बड़ा ओपिंग डे

  56. ब्रिटेन में बिगेस्ट सिंगल डे

  57. यूके में बिगेस्ट थ्री डे वीकेंड

  58. यूके बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर पहुंचने वाली पहली इंडियन फिल्म

  59. यूएसए में बिगेस्ट 3 डे वीकेंड

  60. मलेशिया में सबसे बड़ा ओपनिंग डे

  61. मलेशिया में सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड

  62. न्यूजीलैंड में सबसे बड़ा ओपनिंग डे

  63. न्यूजीलैंड में सबसे बड़ा थ्री डे वीकेंड

  64. आयरलैंड में सबसे बड़ा ओपनिंग डे

  65. आयरलैंड में सबसे बड़ा थ्री डे वीकेंड

  66. रूस में सबसे बड़ा ओपनिंग डे

  67. रूस में सबसे बड़ा थ्री डे वीकेंड

  68. स्वीडन में सबसे बड़ा ओपनिंग डे

  69. स्वीडन में सबसे बड़ा थ्री डे वीकेंड

  70. नेपाल में सबसे बड़ा ओपनिंग डे

  71. नेपाल में सबसे बड़ा थ्री डे वीकेंड

  72. फिनलैंड में सबसे ओपनिंग डे

  73. फिनलैंड में सबसे बड़ा थ्री डे वीकेंड

  74. सीआईएस में सबसे बड़ा ओपनिंग डे (अजरबैजान, आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, मोल्दोवा, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उजबेकिस्तान और यूक्रेन)

  75. सीआईएस में सबसे बड़ा थ्री डे वीकेंड


यह भी पढ़ें- Pathaan Worldwide Box Office Day 3: दुनियाभर में कायम है 'पठान' का जलवा, तीन में दिन 300 करोड़ के पार पहुंची कमाई