Film Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोर रही है. फिल्म के निर्माता पहले ही फैंस को पोस्टर और दो ब्लॉकबस्टर गाने - जिंदा बंदा और चालेया के साथ जलवा दिखा चुके हैं. जैसे-जैसे इस फिल्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है, जवान को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Continues below advertisement

'पठान' को भी पीछे छोड़ने के लिए तैयार शाहरुख खान की फिल्म जवान

अमेरिका में जवान की एडवांस बुकिंग हैरान कर देने वाली है. हाल ही में एक ट्वीट से कुछ आंकड़े सामने आए हैं. ट्वीट से पता चला कि जवान के शुरुआती दिन की बिक्री $47.3K तक पहुंच गई, यह फिल्म की रिलीज से 23 दिन पहले ही काफी अच्छी संख्या है. इसकी तुलना में पठान की शुरुआती दिन की बिक्री $68.7K थी, लेकिन यह इसकी रिलीज़ से केवल 10 दिन पहले थी.

Continues below advertisement

इस मामले में जवान की एडवांस बुकिंग का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. 'पठान' की ओपनिंग $1.5 मिलियन की कमाई के साथ, जवान की रिलीज के लिए काफी अधिक है, क्योंकि यह दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है. 

 

रिपोर्ट के मुताबिक 'पठान' ने चीन में बिना रिलीज के ही 35 मिलियन, 40 मिलियन, 45 मिलियन और यहां तक ​​कि 50 मिलियन का कलेक्शन पार करते हुए उपलब्धियां हासिल की हैं. दुनियाभर में किसी एक भाषा में 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय फिल्म होने का गौरव भी हासिल किया है और चीन में रिलीज को छोड़कर, इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

 इसके अलावा पठान एक ही दिन में 100 करोड़ की आश्चर्यजनक कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. यह माना जा रहा है कि फिल्म जवान रिकॉर्डों को पार करने में फिल्म जवान को पीछे छोड़ देगी.  फिल्म जवान की दुनिया भर में रिलीज 7 सितंबर को तय की गई है. एटली कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति भूमिकाओं में हैं. 

जवान का प्रीव्यू दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसके अलावा फिल्म के दो गाने चलेया और जिंदा बंदा को भी एसआरके के फैंस ने काफी पसंद किया है.

 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Contestants: रूपाली गांगुली से लेकर श्वेता तिवारी तक, जब बिग बॉस के घर में टीवी की इन बहुओं ने जमकर बहाए आंसू