Shah rukh SRK Session: बॉलीवुड के 'पठान' यानी शाहरुख खान (Shah rukh Khan) इन दिनों 'जवान' (Jawan) बनकर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. 'पठान' बनकर बॉक्स ऑफिस पर तबाही लाने के बाद अब शाहरुख 'जवान' के साथ फिर से थिएटर में गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है.


फिल्म 7 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है उससे पहले एक्टर ने फैंस के साथ थोड़ी चिट चैट की जिसमें हमेशा की तरह इस बार भी फैंस ने अपने फेवरेट एक्टर पर जमकर प्यार लुटाया और कुछ अजीबो-गरीब सवाल भी किए. इन सवालों में एक यूजर का सवाल तो ऐसा था जिसे पढ़कर किंग खान भी घबरा गए. सवाल शाहरुख की 'जवान' से ही जुड़ा था, लेकिन इसके दूसरे पार्ट को लेकर.  


राजकुमार नाम के एक यूजर ने शाहरुख की फोटो शेयर करते हुए पूछा 'जवान 2 कब आएगा?' यूजर के सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा 'पहले ये वाली तो देख लो बच्चे की जान लोगे क्या?'






बात करें 'जवान' की तो इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है जो फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. लोगों के बीच किंग खान की दीवानगी ऐसी है कि किसी ने पूरा थिएटर हॉल ही बुक कर लिया है तो कोई बड़े-बड़े होर्डिंग लगा रहा है. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे. इनके साथ साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Records: 'बाहुबली'-'पठान' की कमाई का रिकॉर्ड टूटा, Sunny Deol की फिल्म ने अब तक 10 रिकॉर्ड बनाए